HIGHLIGHTS NEWS DESK : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा आयोग (Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission) ने जूनियर फूड एनालिस्ट (Junior Food Analyst) के 417 पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 15 अप्रैल 2024 से शुरू हुई है और आवदेन करने की आखिरी तारीख 15 मई 2024 है। शुल्क समायोजन और आवेदन में संशोधन की अंतिम तारीख 22 मई 2024 है। इस भर्ती प्रक्रिया के लिए 22 फरवरी 2024 को नोटिफिकेशन जारी किया गया था।
जूनियर फूड एनालिस्ट (Junior Food Analyst) के इन पदों के लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा आयोग (Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission) की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इस वेबसाइट पर भर्ती के लिए निकाला गया नोटिफेशन भी उपलब्ध है। इस लिंक पर क्लिक करके भी नोटिफिकेशन पढ़ा जा सकता है। कैंडिडेट्स को इन पदों के लिए आवेदन से पहले नोटिफिकेशन जरूर पढ़ना चाहिए।
बता दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को यूपी पीईटी 2023 पास करनी जरूरी है। अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स के पास रसायन विज्ञान/जैव रसायन/माइक्रोबायोलॉजी/डेयरी रसायन विज्ञान/खाद्य प्रौद्योगिकी/उर्वरक और पोषण में मास्टर डिग्री या फिर किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पशु चिकित्सा विज्ञान में डिग्री पास होनी चाहिए।
जूनियर फ़ूड एनालिस्ट (Junior Food Analyst) के इन पदों के लिए जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र 18 से 42 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के कैंडिडेट्स को मानदंडों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी। इन पदों के लिए आवेदन शुल्क 25 रुपये निर्धारित किया गया है, जो कि आॉनलाइन देना होगा।
UP HIGHLIGHTS में प्रकाशित ये ख़बरें और लेख भी पढ़िए-