HIGHLIGHTS NEWS NETWORK: पूरा उत्तर प्रदेश इन लू के थपेड़े झेल रहा है। आसमान से दिनभर बरसती आग के चलते दिनभर सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है।। सुबह 9 बजे के बाद से ही लोग सड़कों पर लोग निकलने से परहेज कर रहे हैं। दिन में चल रही हवा का असर भी गर्मी को कम नहीं कर सका। हीट वेब के चलते ज्यादातर लोग मुंह में रूमाल या कोई अन्य कपड़ा बांधकर ही सड़कों पर निकल रहे हैं। मौसम वैज्ञानिक आज के लिए भी तेज हवाओं का अंदेशा जता रहे हैं।
हालांकि, आने वाले कुछ दिनों में ऐसे मौसम से राहत की उम्मीद है। मौसम विभाग के मुताबिक 5 मई से प्रदेश में मौसम बदलेगा। कहीं-कहीं गरज-चमक और बारिश के आसार हैं। वहीं, 7 मई को लखनऊ सहित पूरे प्रदेश में बारिश हो सकती है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि मई के पहले सप्ताह में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में बदलाव के आसार हैं। इससे तापमान में क्रमिक गिरावट आएगी।
वही, मंगलवार (30 अप्रैल 2024) को लखनऊ और प्रयागराज के अधिकतम तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक लखनऊ का अधिकतम तापमान 40.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। इससे पहले सोमवार ( 29 अप्रैल 2024) को दिन का तापमान 41.1 डिग्री सेल्सियस था। हालांकि, न्यूनतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी हुई है। सोमवार को तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस और मंगलवार को 25 डिग्री सेल्सियस रहा। इसी तरह प्रयागराज का अधिकतम तापमान सोमवार को 44.2 डिग्री सेल्सियस और मंगलवार को 42.3 डिग्री सेल्सियस रहा।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –