#UP #Weather #Rain #Fog #Winter #ColdDay #कोहरा #बारिश #ठंड #तापमान #यातायात #विजिबिलिटी #कोल्डडे
HIGHLIGHTS NEWS NETWORK: उत्तर प्रदेश के कई शहरों में इन दिनों तापमान लगातार गिर रहा है और लोगों को कड़ाके की ठंड झेलनी पड़ रही है। बुधवार को लखनऊ और प्रयागराज सहित उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में जमकर बारिश हुई। झमाझम बरिश से तापमान में और गिरावट आ गई, इससे ठंड काफी ज्यादा बढ़ गई है। हालाकिं, बारिश की वजह से एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) में कुछ सुधार दर्ज किया गया है।
मौसम विभाग का कहना है कि बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्र में बारिश के आसार तो दिखाई दे रहे थे, लेकिन अचानक बदले हालात के चलते लखनऊ सहित कई जिलों में बारिश हो गई। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। साथ ही 7 जनवरी तक कहीं-कहीं बूंदाबांदी और हल्की बारिश के भी आसार जताए हैं। आज पूरे UP में कोल्ड-डे की स्थिति बने रहने के आसार हैं।
वहीं, पिछले कुछ दिनों की ही तरह बुधवार को भी शाम ढलते ही उत्तर प्रदेश के कई शहरों में घने कोहरे की चादर बिछ गई। इससे विजिबिटिली काफी कम गई है और लोगों को आवागमन में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। कोहरे की वजह से कई बार हादसे भी हो जा रहे हैं, ऐसे में सभी को बेहद अलर्ट होकर चलना चाहिए।
कोहरे के चलते उत्तर प्रदेश में सड़क के साथ ही रेल और हवाई यातायात भी लगातार प्रभावित हो रहा है। कोहरे के चलते ट्रेनों की रफ्तार धीमी हो जा रही है, जिससे कई ट्रेन अपने निर्धारित समय से लेट चल रही है। कोहरे का असर हवाई यातायात पर भी पड़ रहा है। कई फ्लाइट के समय में बदलाव करना पड़ रहा है।
वहीं, कई जिलोंं में अगले कुछ दिनों तक स्कूल बंद रखने के लिए आदेश जारी हो चुका है। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि बारिश, ठंड और कोहरे की चादर ने उत्तर प्रदेश में जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित कर दिया है। ठंड की वजह से कुछ लोग बीमार भी हो रहे हैं।
कुछ शहरों में 7 जनवरी तक हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश के कुछ शहरों में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 7 जनवरी तक बारिश हो सकती है। इस संबंध में जानकार कहते हैं कि उत्तर पूर्व बिहार के ऊपर एक चक्रवातीय दबाव बना हुआ है। इसी तरह का एक दबाव हरियाणा और आस-पास भी केंद्रित है। इसकी वजह से उत्तर प्रदेश के मध्य भाग में दक्षिण पश्चिम मध्य प्रदेश तक एक ट्रफ लाइन बनी हुई है, जिसके कारण बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं, आज सुबह से कई शहरों में मौसम साफ रहने और धूप निकलने की भी संभावना जताई गई है। लेकिन, धूप निकलने के बावजूद इन शहरों में शीतलहर के चलेगी, जिससे ठंड से बहुत राहत नहीं मिलेगी।
कोहरे का येलो अलर्ट, शीतलहर भी चलेगी
दक्षिणी उत्तर प्रदेश में अगले 2-3 दिनों तक बादल छाए रहने और बूंदा-बांदी के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं, उत्तर प्रदेश के मध्यवर्ती और उत्तरी हिस्से में घने कोहरे के साथ ही कहीं-कहीं कोडे-डे रहने की संभावना है| ऐसे में गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, कासगंज, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं और इनके आस-पास के जिलों में कोहरा ज्यादा होगा। इसके साथ ही सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और इनके आस-पास के जिलों में शीतलहर ज्यादा चलते की संभावना है।
उत्तर प्रदेश में घट गया तापमान, बढ़ गई ठंड
इन दिनों उत्तर प्रदेश में राजनाधी लखनऊ सहित कई शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे रह रहा है। लखनऊ में अधिकतम तापमान में करीब 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, पिछले 24 घंटों में आगरा, मुरादाबाद, बरेली और कानपुर मंडलों में दिन का तापमान सामान्य से काफी कम दर्ज किया गया। वहीं, मेरठ मंडल में दिन के साथ ही रात का तापमान भी सामान्य से काफी कम रहा।
UP HIGHLIGHTS का ये ARTICLE भी पढ़ें- HEALTH TIPS IN WINTER: ठंड के मौसम में बढ़ जाता है कई बीमारियों का खतरा.. खुद का रखें खास ख्याल.. मानिए डॉक्टर सतेंद्र कुमार की जरूरी सलाह