HIGHLIGHTS NEWS NETWORK: उत्तर प्रदेश में कुछ दिनों की हल्की राहत के बाद फिर से मौसम बदल रहा है। बीते कुछ दिनों से सामान्य से नीचे चल रहे अधिकतम तापमान ने फिर रफ्तार पकड़ना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग ने 16 मई से लू चलने की चेतावनी जारी कर दी है।
मौसम विभाग ने बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, जालौन, महोबा, झांसी, ललितपुर और आस-पास के इलाकों में 16 और 17 मई के लिए येलो अलर्ट जारी किया है यानी इन जिलो में फिर से लू चलने के आसार हैं। अगले 5 दिनों में दिन के पारे में 4-6 डिग्री सेल्सियस और रात के तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी के आसार हैं।
बता दें कि सोमवार को ज्यादातर इलाकों में दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे था, वहीं, मंगलवार (15 मई 2024) को कई शहरों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा हो गया। कानपुर में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –
LOK SABHA ELECTION 2024: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान संपन्न, UP में 57 फीसदी से ज्यादा मतदान