HIGHLIGHTS NEWS NETWORK : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति ने शुक्रवार (2 अगस्त 2024) को कॉरिडोर परियोजनाओं के विकास को मंजूरी दी है। 936 किलोमीटर के 8 नेशनल हाईस्पीड एक्सेस कंट्रोल (प्रवेश नियंत्रित) कॉरिडोर परियोजनाओं के विकास को मंजूरी दी गई है। इसके निर्माण में 50,655 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसमें उत्तर प्रदेश के 3 हाईस्पीड रोड कॉरिडोर हैं।

उत्तर प्रदेश में 6 लेन के आगरा-ग्वालियर, 6 लेन के ही कानपुर रिंग रोड कॉरिडोर और 4 लेन के अयोध्या रिंग रोड कॉरिडोर के विकास को मंजूरी मिली है। इससे उत्तर प्रदेश में । नाना जा रहा है कि इन हाईस्पीड रोड कॉरिडोर से लखनऊ, कानपुर, आगरा औरअयोध्या के साथ ही इनके आस-पास के जिलों में रहने वाले लोगों को ज्यादा फायदा मिल सकेगा।

बता दें कि केंद्रीय कैबिनेट के इस फैसले के संबंध में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जानकारी दी है। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश को दी गई इस सौगात के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि इससे कनेक्टिविटी के साथ इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास को भी गति मिलेगी।
हमारे आर्थिक विकास पर कई गुना प्रभाव पड़ेगा- PM मोदी
हाईस्पीड रोड कॉरिडोर पर केंद्रीय कैबिनेट के फैसले का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने सोशल नेटवर्किंग साइट ‘X’ के जरिए कहा- ‘भारत के बुनियादी ढांचे में परिवर्तनकारी बढ़ावा! नेशनल हाई-स्पीड रोड कॉरिडोर परियोजनाओं को कैबिनेट की मंजूरी से हमारे आर्थिक विकास पर कई गुना प्रभाव पड़ेगा साथ ही रोजगार के अवसरों को बढ़ावा मिलेगा।’
68 किलोमीटर लंबा होगा अयोध्या रिंग रोड कॉरिडोर
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक अयोध्या में 68 किलोमीटर लंबे 4 लेन एक्सेस कंट्रोल रिंग रोड को हाइब्रिड वार्षिकी मोड (H.A.M.) में निर्मित किया जाएगा। इसकी लागत 3,935 करोड़ रुपये आएगी। रिंग रोड शहर से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्गों (जैसे: NH- 27 (ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर), NH- 227 A, NH- 227 B पर भीड़ को कम कर देगा। NH- 330, NH- 330-A और NH- 135-A से राम मंदिर आने वाले भक्तों की आवाजाही तेज गति से संभव हो सकेगी। रिंग रोड लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे, अयोध्या हवाई अड्डे और शहर के प्रमुख रेलवे स्टेशनों से आने वाले राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को निर्बाध कनेक्टिविटी भी प्रदान करेगा। बताया ये भी जा रहा है कि रिंग रोड के जरिए उत्तर-पूर्वी गलियारों और अन्य राष्ट्रीय राजमार्गों की लंबी दूरी के यातायात को शहर के बाहर डायवर्ट करके अयोध्या में भीड़भाड़ कम किया जा सकेगा। साथ ही ये देश की लॉजिस्टिक दक्षता को भी बढ़ाने में योगदान देगा।
UP HIGHLIGHTS में प्रकाशित ये ख़बरें भी पढ़िए-
UP SUPPLEMENTARY BUDGET: योगी सरकार ने पेश किया अनुपूरक बजट, औद्योगिक विकास के लिए सबसे ज्यादा आवंटन
INDIA POST VACANCY: इंडिया पोस्ट में बंपर वैकेंसी, GDS के 44 हजार से ज्यादा पदों पर हो रही भर्ती
ALIGARH ROAD ACCIDENT: अलीगढ़ में भीषण सड़क हादसा.. कार और कैंटर की टक्कर.. 5 की मौत, 5 गंभीर घायल