NOIDA ZONE BUREAU: अलीगढ़ में आज भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां खेर कोतवाली इलाके में बुधवार देर रात करीब डेढ़ बजे कैंटर और कार की भीषण टक्कर हुई। इस हादसे में कार सवार 5 मजदूरों की मौत हो गई और 5 मजदूर गंभीर घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा कि ईको कार सवार 10 मजदूर हरियाणा से धान की रोपाई करके अपने घर थे। सभी को पीलीभीत जिले स्थित अपने घर पहुंचाना था। लेकिन, रात करीब डेढ़ बजे पलवल-अलीगढ़ मार्ग पर खैर कोतवाली इलाके में अनाज मंडी के सामने कार की कैंटर से टक्कर हो गई। 5 मजदूरों की मौके पर मौत हो गई और 5 मजदूर गंभीर घायल हो गए।
हादके दौरान ईको कार को परखच्चे के उड़ गए। घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। वहीं, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
गलास सीओ डॉ. के.जी सिंह ने बताया कि पुलिस मृतकों और घायलों के परिजनों को जानकारी देने के साथ आगे की कार्रवाई में जुटी है। पुलिस के मुताबिक कार सवार सभी मजदूर जनपद पीलीभीत के रहने वाले थे।UP HIGHLIGHTS में प्रकाशित ये ख़बरें और लेख भी पढ़िए-
UP SUPPLEMENTARY BUDGET: योगी सरकार ने पेश किया अनुपूरक बजट, औद्योगिक विकास के लिए सबसे ज्यादा आवंटन
UP WEATHER UPDATE : फिर सक्रिय हुआ मानसून, भारी बारिश की उम्मीद… बारिश कम होने की वजह भी जानिए
INDIA POST VACANCY: इंडिया पोस्ट में बंपर वैकेंसी, GDS के 44 हजार से ज्यादा पदों पर हो रही भर्ती