LUCKNOW ZONE BUREAU: उत्तर प्रदेश विधानसभा में अब नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे होंगे। आज लखनऊ में हुई समाजवादी पार्टी के विधायक दल की बैठक के बाद ये फैसला किया है। इसके अलावा विधायक महबूब अली को अधिष्ठाता मंडल, कमाल अख्तर को मुख्य सचेतक और राकेश कुमार उर्फ आरके वर्मा को उप सचेतक नियुक्त किया है।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने निर्देश दिए हैं कि लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार हो रहे विधानमंडल सत्र में पूरी तैयारी के साथ जाएं और जनहित के मुद्दे प्रमुखता से उठाएं। इनमें किसानों, जातीय जनगणना और कानून-व्यवस्था प्रमुख मुद्दे होंगे।
गौरतलब है कि इससे पहले उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव खुद थे। अखिलेश यादव मैनपुरी की करहल सीट से विधायक थे। लोकसभा चुनाव में कन्नौज सीट से जीतने के बाद उन्होंने विधानसभा सदस्यता छोड़ दी थी।
वहीं, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के तौर पर इंद्रजीत सरोज का नाम भी तेजी से चल रहा था, लेकिन अखिलेश यादव ने माता प्रसाद पांडे को उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाय। वमाता प्रसाद पांडे सिद्धार्थनगर की इटवा सीट से विधायक हैं। वेो उत्तर प्रदेश विधानसभा के 2 बार अध्यक्ष रह चुके हैं।
UP HIGHLIGHTS में प्रकाशित ये ख़बरें और लेख भी पढ़िए-
INDIA POST VACANCY: इंडिया पोस्ट में बंपर वैकेंसी, GDS के 44 हजार से ज्यादा पदों पर हो रही भर्ती