PRAYAGRAJ ZONE BUREAU: श्रीकृष्ण जन्मभूमि बनाम शाही ईदगाह के मुख्य पक्षकार आशुतोष पांडेय को फोन कर मुकदमा वापस नहीं लेने पर बम से उड़ा कर मारने की धमकी मिली है। आशुतोष पांडेय ने सैनी पुलिस को तहरीर दी है। तहरीर मिलने पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
बता दें कि श्रीकृष्ण जन्म भूमि बनाम शाही ईदगाह मामले के मुख्य पक्षकार और शाकुम्भरी पीठाधीश्वरआशुतोष पांडेय दिल्ली से लौट रहे थे। इस दौरान मंगलवार रात करीब 12:10 बजे धमकी मिलने के बाद उन्होंने कौशांबी के सैनी थाने में तहरीर दी।
आशुतोष पांडेय ने बताया कि कॉल पाकिस्तान के नंबर से आया था और कॉल करने वाला किसी आतंकी संगठन से जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में श्रीकृष्ण जन्मभूमि बनाम शाही ईदगाह मामले में पैरवी करने के बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट जा रहे थे, तभी रास्ते मे सैनी कोतवाली के पास पाकिस्तान से एक धमकी भारी कॉल आई। कॉल करने वाले ने कहा कि मुकदमा वापस ले लो नहीं तो बम से उड़ा दिया जाएगा। इसके अलावा भगवान श्रीकृष्ण और अन्य देवीृ-देवताओं को लेकर अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। हिंदुस्तान के खिलाफ बोलने का वीडियो भी भेजा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ भी अशब्दों का प्रयोग किया।
आशुतोष पांडेय, मुख्य पक्षकार, श्रीकृष्ण जन्म भूमि बनाम शाही ईदगाह मामला
एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आज रात्रि में सैनी थाने पर आशुतोष पांडे जी आए थे उन्होंने बताया कि श्री कृष्ण जन्मभूमि के पैरवी में प्रयागराज जा रहे थे इसी बीच उनके पास एक पाकिस्तान के नंबर से एक कॉल आई जिसमें इनको धमकी दी गई है इस संबंध में सैनी थाना में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है इसकी गहराई से जांच की जा रही है जांच में जो तथ्य सामने आएगा उसके आधार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इन्होंने में यही बताया कि प्रयागराज जा रहे हैं हाई कोर्ट में सनी है उसी में पैरवी के लिए जा रहे थे।
बृजेश कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –
BOMB IN AGRA: पेट्रोल पंप के पास बम मिलने से हड़कंप.. इलाके को कराया खाली… जांच जारी