HIGHLIGHTS NEWS DESK: सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया (SCI) ने लॉ क्लर्क कम रिसर्च एसोसिएट (Law Clerk-cum-Research Associates) के 90 पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। इसके लिए 24 जनवरी 2024 को नोटिफिकेशन जारी किया गया है और 24 जनवरी 2024 से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जारी है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 फरवरी 2024 है।
सुप्रीम कोर्ट में क्लर्क कम रिसर्च एसोसिएट के पदों पर आवेदन के लिए कैंडिडेट्स का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से लॉ में ग्रेजुएट होना जरूरी है। साथ ही इन पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 20 साल और अधिकतम आयु सीमा 32 साल निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट main.sci.gov.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही कैंडिडेट्स इस लिंक पर क्लिक करके नोटिफिकेश पढ़ सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है। आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के जरिए ही देना होगा।
आधिकारक वेबसाइट के जरिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
इन पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारक वेबसाइट main.sci.gov.in पर जाएं और होम पेज पर Recruitment लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद इन पदों के भर्ती लिंक पर क्लिक करें और अपना रजिस्ट्रेशन करके क्रेडेंशियल बना लें। लॉगिन डिटेल्स दर्ज कर फॉर्म में मांगी गई जानकारी भरें। साथ ही जरूरी दस्तावेज अपलोड करके फीस दें। अंत में फॉर्म सबमिट करके आवेदन पत्र को डाउनलोड करें। साथ ही आवेदन पत्र का प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।
UP HIGHLIGHTS में प्रकाशित ये लेख भी पढ़िए-
SPECIAL FOOD ITEMS: ये खास फूड आइटम्स भी दूर करते हैं डिप्रेशन और एंग्जाइटी.. इनके बारे में जानिए
HEALTH TIPS: डायबिटिक लोगों के लिए वरदान हैं काले तिल, जानें सेवन करने के तरीके और फायदे
: