HIGHLIGHTS NEWS NETWORK: भगवान शिव को समर्पित रहने वाले सावन महीने की शुरुआत इस साल सोमवार ( 22 जुलाई 2024) से हुई है। सावन महीने पहले दिन उत्तर प्रदेश के सभी शिव मंदिरों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। शिव भक्त सुबह 4 बजे से ही बड़ी संख्या में मंदिरों में दर्शन के लिए कतार में लग गए।
काशी विश्वनाथ सहित सभी मंदिर में सुबह 4 बजे की आरती के साथ ही लगातार हर-हर महादेव के गूंज सुनाई देती रही और जलाभिषेक करने के लिए भक्त बेहद उत्साहित नजर आए। सभी मंदिरों में सुबह की आरती और पूजा के लिए एक दिन पहले ही तैयारियां कर ली गई थीं।
बता दें कि इस साल 22 जुलाई से शुरू हुए सावन महीने का समापन 19 अगस्त को होगा। इस बार के सावन महीने की खास बात है कि इसकी शुरुआत सोमवार से हुई है और समापन भी सोमवार को हो रहा है। इस बार सावन में 5 सोमवार पड़ेंगे, जिसमें 9 विशेष योग का पुण्य मिल रहा है।
सावन महीने के पहले ही दिन वाराणसी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सावन महीने के पहले ही दिन वाराणसी पहुंचे। मुख्यमंत्री और गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को काशी विश्वनाथ मंदिर में आदियोगी के दर्शन किए। साथ ही गर्भगृह में षोडशोपचार पूजन कर लोक कल्याण की कामना की। उन्होंने काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव की भी विधि-विधान से पूजा की। इसके पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काशी विश्वनाथ मंदिर प्रांगण से श्री काशी विश्वनाथ धाम अन्न सेवा वैन को भी रवाना किया। बता देंं कि लोकसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहली बार काशी पहुंचे थे।

प्रयागराज में पुलिस-प्रशासन के साथ मौजूद रही जिला अपराध निरोधक कमेटी की यूथ टीम
सावन महीने के पहले सोमवार ( 22 जुलाई 2024) को प्रयागराज में जिला अपराध निरोधक कमेटी की यूथ टीम कई शिव मंदिरों में पुलिस-प्रशासन के साथ मौजूद रही। नैनी इलाके के शूलटंकेश्वर महादेव और सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर में जिला अपराध निरोधक कमेटी की यूथ टीम सुबह 5 बजे पहुंच गई। इस दौरान प्रभारी मनीष विश्वकर्मा के नेतृत्व में यूथ टीम ने शिव भक्तों की हर तरह की सहायता की। इन मंदिरों मे अरैल चौकी प्रभारी के साथ ही उनकी टीम भी लगातार तैनात रही।

UP HIGHLIGHTS में प्रकाशित ये ख़बरें और लेख भी पढ़िए-
INDIA POST VACANCY: इंडिया पोस्ट में बंपर वैकेंसी, GDS के 44 हजार से ज्यादा पदों पर हो रही भर्ती