HIGHLIGHTS NEWS NETWORK: 22 जनवरी 2024 को अयोध्या के जन्मभूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होना है। इसको लेकर तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं और पूरे देश में एक अलग ही उत्साह दिखाई दे रहा है। वहीं, योगी सरकार ने इस दिन उत्तर प्रदेश के सभी शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टी घोषित कर दी है। साथ ही इन दिन उत्तर प्रदेश में शराब की दुकानें भी बंद रखने का भी आदेश दिया गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से ‘राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम’ वाले दिन के लिए शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टी के लिए सभी जरूरी दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। योगी सरकार ने इस दिन के लिए उत्तर प्रदेश के सभी शैक्षणिक संस्थानों ( सरकारी/ निजी/अनुदान प्राप्त स्कूल और कॉलेज ) में छुट्टी रखने का निर्णय रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से आम जनमानस के भावनात्मक जुड़ाव को देखते हुए लिया है। इस दिन उत्तर प्रदेश में शराब की दुकानें बंद रखने का निर्णय भी इस कार्यक्रम से जुड़ी सभी की भावनाओं के मद्देनजर लिया गया है। इस दोनों ही निर्णयों के संबंध में सभी जिलाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों को निर्देशों का पालन करने के लिए कहा गया है।
बता दें कि मंगलवार को अयोध्या दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दर्शन-पूजन के बाद श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। साथ ही तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को ‘राष्ट्रीय उत्सव’ की संज्ञा देते हुए कहा है कि 22 जनवरी 2024 को उत्तर प्रदेश में शराब की दुकानें बंद रखी जाए।
CM योगी ने अपने ‘X’ हैंडल पर भी दी जानकारी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने ‘X’ हैंडल पर भी शिक्षण संस्थानों में छुट्टी के संबंध में जानकारी देते हुए लिखा – श्री अयोध्या धाम में श्री रामलला के नवीन विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा संपूर्ण राष्ट्र के लिए ‘राष्ट्रीय उत्सव’ है। शताब्दियों की प्रतीक्षा के पश्चात यह शुभ बेला आई है। इस उपलक्ष्य में सभी सरकारी भवनों को दिव्य स्वरूप में सजाया जाए। इस शुभ अवसर पर आगामी 22 जनवरी को उत्तर प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थानों में अवकाश घोषित करने के निर्देश दिए हैं। आइए, मिलकर रामोत्सव मनाएं! जय श्री राम!
अयोध्या के राम मंदिर से जुड़ी UP HIGHLIGHTS की अन्य ख़बरें-