कन्नौज में सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने की प्रेस वार्ताकन्नौज में सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने की प्रेस वार्ता

KANPUR ZONE BUREAU: कन्नौज में सोमवार को सुभासपा (सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ) प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने पत्रकारों से वार्ता की। इस दौरान उन्होंने I.N.D.I. गठबंधन को लेकर भी कटाक्ष किया और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा।

नीतीश के I.N.D.I.A. छोड़कर N.D.A. में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो विपक्षी गठबंधन बना, उससे ऊबकर नीतीश जी ने किनारा कर लिया। उन्होंने देखा कि I.N.D.I.गठबंधन के लोग सिर्फ कमरे में बात करते हैं। धरातल पर कोई काम नहीं दिखा तो नीतीश जी ऊब गए और किनारा कर लिया। ममता जी ने पहले साथ छोड़ दिया। नीतीश जी ने दूसरे नंबर पर किनारा किया। तीसरा नंबर भी जल्द ही आएगा। पंजाब में भी किसी गठबंधन से मना कर दिया गया है। कहा गया है कि यहां समझाैते नही होंगे। अब नंबर दिल्ली का है।

ओमप्रकाश राजभर ने अखिलेश ने तो 9 बार दलों का साथ बदला है। कभी बहुजन समाज पार्टी के साथ कभी कांग्रेस के साथ चुनाव लड़े। अगर वही नीतीश जी कर रहे हैं तो सबको दिखाई दे रहा है। 2017 में कांग्रेस के साथ हुए गठबंधन को लेकर समाजवादी पार्टी ने कहा था कि ये हमारी भूल थी और फिर कांग्रेस से समझाैता कर लिया।

बता दें कि अलीगढ़ में बंजारा अधिकार महारैली में शामिल होने से पहले ओमप्रकाश राजभर कन्नौज के छिबरामऊ के इब्राहिमगंज पहुंचे थे। यहां उन्होंने पत्रकारों से वार्ता की। इस दौरान उन्होंने 2024 में फिर से भाजपा सरकार बनने की बात कही। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में हमारी कोई लड़ाई ही नहीं है। सब मोदीमय है। 2024 में नरेंद्र मोदी जी ही प्रधानमंत्री बनेंगे। इसके अलावा कोई रास्ता नहीं है।

वहीं, अब तक योगी सरकार में मंत्री नहीं बनाए जाने और लोकसभा चुनाव में सीट मांगे जाने के सवाल पर भी उन्होंने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार की एक भी डेट नहीं आई है। ये सिर्फ सूत्रों के हवाले से ख़बर आई थी। ना तो राजभवन से कोई सूचना आई और ना ही कोई मुख्यमंत्री ऑफिस से डेट फाइनल हुई है। बिहार का काम कल समाप्त हुआ है। अब उत्तर प्रदेश का नंबर है। वहीं, लोकसभा चुनाव में सीट के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी सीट का यहां झगड़ा नहीं है। लड़ाई इस बात की है कि जो वंचित, शोषित और पीड़ित है, उसे अधिकार मिले। जो विकास की योजनाएं बीच में ही लूट ली जाती थी, वो योजनाएं उनके दरवाजे तक पहुंचे। सबको शिक्षा एक समान मिले। गरीबों का इलाज फ्री में हो और लोगों को रोजगार मिले।

UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –

LOK SABHA ELECTION 2024: लोकसभा चुनाव से पहले बदला देश का राजनीतिक समीकरण.. N.D.A. में शामिल होकर नीतीश 9वीं बार बने बिहार के CM.. CM योगी ने दी बधाई, अखिलेश ने किया कटाक्ष

BANDA NEWS: कृषि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने की शिरकत.. मेधावियों को उपाधि देकर किया सम्मानित

By Chandra Prakash Singh

Mr. Chandra Prakash Singh is a Television and Digital Journalist at Kannauj District of Uttar Pradesh. He worked with many reputed media houses. Presently he is attached with the Kanpur Zone Bureau of UTTAR PRADESH HIGHLIGHTS, His position is Freelance Resident Editor at Kannauj District .E-Mail: cpsinghkannouj@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *