PRAYAGRAJ ZONE BUREAU: सामाजिक सेवा के लिए समर्पित संगठन वेदिका फाउंडेशन ने सावन में वृक्षारोपड़ की गति तेज कर दी है। वेदिका फाउंडेशन के डायरेक्टर और उत्तर प्रदेश हाईलाइट्स के चीफ कंसल्टिंग एडिटर सुधांशु शर्मा के नेतृत्व में बुधवार (24 जुलाई 2024) को प्रयागराज स्थित नैनी औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र में काफी बड़े स्तर पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में आस-पास के लोगों ने भी पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया और पोधों के देखभाल की बात कही।
बता दें कि वेदिका फाउंडेशन पेड़ों को इस धरती का आभूषण और प्रदूषण से बचने के लिए बेहद जरूरी मानता है। ऐसे में इस NGO के डायरेक्टर सुधांशु शर्मा, डिप्टी डायरेक्टर श्रीकांत शाह और सेक्रेटरी प्रदीप झा के साथ सभी सदस्यों ने ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने की मुहिम शुरू की है। वेदिका फाउंडेशन’ उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर स्थानीय लोगों और सरकारी संगठनों के साथ मिलकर वृक्षारोपड़ कर रहा है। इस NGO की ये पहल सामाजिक सेवा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
वहीं, नैनी औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र के संरक्षक महेंद्र अरोरा ने अपने कैंपस में वृक्षारोपण की शुरुआत करते हुए कहा कि वृक्षारोपण करना हमारी जिम्मेदारी है। पर्यावरण को बचाने के लिए ये आवश्यक है। पेड़ हमें ऑक्सीजन देते हैं और वायु प्रदूषण कम करते हैं। इसलिए आइए हम वृक्षारोपण करें और प्रकृति को बचाएं। उन्होंने कहा कि वेदिका फाउंडेशन के संस्थापक ने भी लोगों तक ये बात पहुंचाने की कोशिश की है कि पेड़ पर्यावरण को शुद्ध करने के साथ ही उसे सुंदर भी बनाते हैं। हमारे आस-पास जितनी हरियाली रहेगी, हम उतने ही आशावादी और सकारात्मक रहेंगे।
UP HIGHLIGHTS में प्रकाशित ये ख़बरें और लेख भी पढ़िए-
INDIA POST VACANCY: इंडिया पोस्ट में बंपर वैकेंसी, GDS के 44 हजार से ज्यादा पदों पर हो रही भर्ती