प्रयागराज में ग्राम शिल्प महोत्सवप्रयागराज में ग्राम शिल्प महोत्सव

SANDEEP KUMAR SRIVASTAVA, PRAYAGRAJ: प्रयागराज के नैनी इलाके में इन दिनों ग्राम शिल्प महोत्सव का भव्य और शानदार आयोजन हो रहा है, जिसमें उत्तर प्रदेश के खास शहरों के साथ ही अन्य प्रदेशों के सामानों के स्टॉल लगाए गए हैं। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मंच लोगों को महोत्सव की ओर खींच रहा है।

ग्राम शिल्प महोत्सव में इन दिनों हर शाम कला, साहित्य और संगीत की शानदार महफिल सज रही है, जिसमें नामी कलाकार शिरकत कर रहे हैं। साथ ही कई विद्यालयों के छात्र और छात्राएं भी जबरदस्त प्रस्तुति दे रहे हैं। ग्राम शिल्प महोत्सव के मंच पर जहां बुधवार को ‘मेरी माटी- मेरा देश’ विषय पर लोक गीतों की शानदार प्रस्तुति हुई, वहीं, गुरुवार भी मंच कई शानदार प्रस्तुतियों से सज गया।

इसी क्रम में आज शाम अंतर्राष्ट्रीय भजन गायक सूर्य प्रकाश दुबे, भजन गंधर्व कहने जाने वाले रत्नेश दुबे और टी-सीरीज फेम गायिका स्वाती निरखी की प्रस्तुति होने जा रही है। इसके बाद शनिवार की शाम भी यहां का मंच कई खास प्रस्तुतियों के लिए सजेगा, लेकिन सबसे खास शाम रविवार की होगी। रविवार को अपने कई एलबम से खास पहचान बना चुकीं गायिका मोहिनी द्विवेदी और कई टीवी कार्यक्रमों के हिस्सा रह चुके गायक वैभव मिश्रा की आवाज़ को सुनने आस-पास के लोग उमड़ पड़ेंगे। बता दें कि मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का संचालन यमुनापार कलाकार संघ के अध्यक्ष प्रियांशु श्रीवास्तव कर रहे हैं। इस दौरान उनका साथ फेमस भजन गायक आशीष शर्मा और संगीत की कई विधाओं में पारंगत नीतू राय दे रही हैं।

एक शाम मेरी माटी– मेरा देश’ के नाम

ग्राम शिल्प महोत्सव के मंच पर बुधवार की शाम ‘मेरी माटी- मेरा देश’ से जुड़े लोकगीतों की प्रस्तुति हुई। संस्कृति मंत्रालय के सूचीबद्ध गायक दीपेश कुमार और उनके साथ साथियों ने लोक गीतों की शानदार प्रस्तुति दी। कृष्ण कुमार सत्यार्थी, सत्यवान कुमार और दिलीप चौधरी ने खास तौर से अपने लोक गीतों से दर्शकों को बांधे रखा। इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर कटघर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के प्रिंसिपल कमलेश चंद्र मिश्र और NSIC के ट्रेनिंग प्रबंधक ज्योति निगोटिया ने शिरकत की। दीप प्रज्वलित कर अतिथियों और सभी कलाकारों का सम्मान किया गया। इस दौरान ग्राम शिल्प महोत्सव के आयोजन में अहम भूमिका निभा रहे दत्तात्रेय पांडे ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्पों के तहत ‘मेरी माटी- मेरा देश’ विषय पर शानदार प्रस्तुतियां हुईं।

बही लोक साहित्य और संस्कृति की धारा

ग्राम शिल्प महोत्सव में छठवें दिन लोक साहित्य और संस्कृति की धारा बहती दिखाई दी। भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के तहत आने वाले उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के सूचीबद्ध कलाकार विवेक शांति विशाल ने निर्गुण और राम भजन की प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। विवेक ने लगातार निर्गुण भक्ति के एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किए। इस दौरान दर्शकों की तालियां से शिल्प महोत्तव का पूरा क्षेत्र गूंज ऊठा। कार्यक्रम के दूसरे चरण में मां शारदा संगीत समिति के छात्र-छात्राओं ने प्रयागराज के पारंपरिक नृत्य ‘ढेड़िया’ की प्रस्तुति दी। शिक्षकों और शिक्षिकाओं के कुशल निर्देशन में छात्र-छात्राओं ने गायन, वादन और नृत्य की सराहनीय प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर आर्य कन्या डिग्री कॉलेज की पूर्व प्रिंसिपल डॉ. रमा सिंह ने शिरकत की। इस दौरान कार्यक्रम में अपेक्स कॉलेज से जुड़े बीएन दीक्षित, वरिष्ठ बीजेपी नेता लक्ष्मीकांत शुक्ला और योगराज मिश्रा भी शामिल हुए। कार्यक्रम के संरक्षक शशांक शेखर पांडे ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान उद्योग सेवा समिति के निदेशक अभिषेक सिंह और सचिव दत्तात्रेय पांडे भी मौजूद रहे।

2 दिन हुई सांस्कृतिक और शैक्षणिक प्रतियोगिता

ग्राम शिल्प महोत्सव के मंच पर 30 और 31 अक्टूबर 2023 को सांस्कृतिक और शैक्षणिक प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। पीयूष ग्राम उद्योग सेवा समिति और यमुनापार कलाकार संघ संयुक्त रूप से इसका आयोजन किया, जिसे प्रिंस ऑप्टिकल ने  प्रायोजित किया। सांस्कृतिक और  शैक्षणिक प्रतियोगिता के लिए प्रयागराज जिले के 36 से ज्यादा विद्यालयों के बच्चों ने ऑडिशन राउंड से फाइनल राउंड तक का सफर तय किया। शीर्ष प्रतिभागियों का फाइनल राउंड ग्राम शिल्प महोत्सव के मंच पर शानदार तरीके से आयोजित किया गया। ग्राम शिल्प महोत्सव के मंच पर संगीत की अलग-अलग विधाओं में पारंगत हस्तियों ने भी शिरकत की और बच्चों के बीच हुई प्रतियोगिता में जज की भूमिका निभाई। गायन प्रतियोगिता में मशहूर गजल गायक आशुतोष श्रीवास्तव और गणेश देववंश, श्लोक प्रतियोगिता में शशांक शेखर पांडेय, वादन प्रतियोगिता में प्रयाग संगीत समिति की शिक्षिका नीतू मालवीय और नृत्य प्रतियोगिता में प्रयाग संगीत समिति की शिक्षिका दुर्गेश श्रीवास्तव ने जज के और पर अपना फैसला सुनाया। वहीं, प्रतियोगिता का संचालन यमुनापार कलाकार संघ के अध्यक्ष मशहूर गायक-कलाकर प्रियांशु श्रीवास्तव ने किया। इस दौरान मंच पर उनका साथ मशहूर भजन गायक आशीष शर्मा ने अपने गीतों से समा बांधते हुए दिया। इस दौरान शिखा गुप्ता, अजय सोनी, दिनेश यादव, विजय, रमाकांत शास्त्री, अभिषेक सिंह, चान्वी जायसवाल और दया ने भी अपनी अहम भूमिका निभाई। इस दौरान मशहूर प्रोडक्शन कंपनी वोकल हब के निदेशक अजय ने प्रतियोगिता में जीत हासिल करने वाले बच्चों का वीडियो एल्बम लॉन्च करने की भी घोषणा  की।

मंच पर इन बच्चों ने दी बेहतरीन प्रस्तुति

सांस्कृतिक और शैक्षणिक प्रतियोगिता में पहली, दूसरी और तीसरी पोजिशन हालिस करने वालों में ज्यादतर बच्चे शकुन विद्या निकेतन, पतंजलि ऋषिकुल और मां शारदा संगीत समिति के स्टूडेंट्स हैं। गायन प्रतियोगिता के जूनियर ग्रुप में अनिका कुशवाहा और सीनियर ग्रुप में अंशिका तिवारी ने अपनी शानदार और धमाकेदार प्रस्तुति से पहली पोजिशन हासिल की। गायन प्रतियोगिता के जूनियर ग्रुप में गर्व चौरसिया की पोजिशन दूसरी और देवांग मिश्रा की पोजिशन तीसरी रही। वहीं, सीनियर ग्रुप में हर्ष पांडे की पोजिशन दूसरी और अधृत सचदेवा की तीसरी पोजिशन रही। वादन प्रतियोगिता के दौरान सिंथेसाइजर में जूनियर ग्रुप से प्रकल्प मिश्रा और सीनियर ग्रुप से देवांग मिश्रा ने सभी को पीछे कर पहली पोजिशन हासिल की। जूनियर ग्रुप में दूसरी पोजिशन पर अनाहत सिंह और सात्विक सिंह तीसरी पोजिशन पर रहे। सीनियर ग्रुप में प्रियम विश्वकर्मा तीसरी पोजिश पर रहीं और पार्थ मिश्रा तीसरी पोजिशन पर रहे। वादन प्रतियोगिता के दौरान तबला विद्या में जूनियर ग्रुप में अखिलेंद्र अवस्थी और सीनियर ग्रुप में सुंदरम कुमार ने पहली पोजिशन हालिस की। जूनियर ग्रुप में सक्षम सिंह और अक्षत सिंह दूसरी पोजीशन पर रहे। सीनियर ग्रुप में शाश्वत मिश्रा ने दूसरी पोजिशन और अचिंत्य मिश्रा ने तीसरी पोजिशन हासिल की। नृत्य प्रतियोगिता में जूनियर ग्रुप में भूमिका शुक्ला  और सीनियर ग्रुप में शांभवी शर्मा ने पहला स्थान हासिल किया। जूनियर ग्रुप में रिया कुमारी और सीनियर ग्रुप में दीपशिखा सिंह दूसरे स्थान पर रहीं। जूनियर ग्रुप में ऐशनी राय ने तीसरा और सीनियर ग्रुप में आराध्या मिश्रा ने तीसरा स्थान हासिल किया।  श्लोक प्रतियोगिता में जूनियर ग्रुप में सजल शेखर मिश्रा और सीनियर ग्रुप में अंतरा  शर्मा पहले स्थान पर रहे। जूनियर ग्रुप में परणिका पांडे ने दूसरा और सीनियर ग्रुप में रिद्धि द्विवेदी ने तीसरा स्थान हासिल किया। जूनियर ग्रुप में अखिलेंद्र ने तीसरा और सीनियर ग्रुप में मानसी शुक्ला तीसरा स्थान हासिल किया।

प्रियांशु का संचालन, आशीष और नीतू का साथ 

मंच पर हर दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का संचालन यमुना पार कलाकार संघ के अध्यक्ष (गायक, कलाकार, उद्घोषक) प्रियांशु श्रीवास्तव कर रहे हैं। इस दौरान अपनी पूरी ऊर्जा से उनका साथ फेमस भजन गायक आशीष शर्मा और संगीत की कई विधाओं में पारंगत नीतू राय दे रही हैं। प्रियांशु जहां मंच से कुशलता के साथ संचालन करते हैं, वहीं आशीष और नीतू मंच के साथ-साथ दर्शकों के बीच भी पहुंचते हैं और हर कार्यक्रम के संचालन में पूरा सहयोग करते हैं। साथ ही बता दें कि नैनी इलाके में उद्योग नगर के NSIC परिसर में ग्राम शिल्प महोत्सव का आयोजन 27 अक्टूबर 2023 से शुरू हुआ है, जो कि 10 नवंबर 2023 तक चलेगा।

By Sandeep Kumar Srivastava

Mr. Sandeep Kumar Srivastava is a media professional and educator. He has more than 15 years of journalistic experience. He was attached with the newsroom of many reputed media houses in BHARAT. He worked as a News Anchor, News Producer and Correspondent. He is very well known for his news and program presentation skills in Television and Digital Media. He is Founder and Editor-In-Chief of UTTAR PRADESH HIGHLIGHTS. E-Mail: tvjournalistsandeepsrivastav@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *