PRAYAGRAJ ZONE BUREAU: इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर जहां धीरे-धीरे राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो रही हैं। वहीं, अब कई जिलों में मतदाता जागरुकता अभियान भी शुरू हो गया है। प्रयागराज में भी मतदाता जागरुकता अभियान कई संस्थाओं की अगुवाई में शुरू किया गया है। इस क्रम में बुधवार को प्रयागराज के नैनी स्थित हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई प्रथम और द्वितीय के सामूहिक तत्वावधान में मतदाता जागरूकता रैली निकली गईं।
मतदाता जागरूकता रैली रैली महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर ओम प्रकाश के संरक्षण में NSS प्रभारी डॉ. सुरेश पटेल और डॉ. रफत अनीस के मार्गदर्शन में NSS स्वयंसेवियों ने निकाली। इस दौरान प्रोफेसर ओम प्रकाश ने हरी झंडी दिखा कर रैली को रवाना किया और खुद भी इस रैली में शामिल हो गए।
रैली में स्टूडेंट्स ने ‘राष्ट्र का जो उत्थान करें, उन्हीं को मतदान करें, ‘लोकतंत्र का सम्मान करेंगे, निर्भय होकर मतदान करेंगे’ और ‘सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो’ जैसे नारे लगाकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया। इस दौरान लोगों को मतदान की महत्व अच्छी तरह से बताया गया। रैली के बाद सभी शिक्षकों और स्वयंसेवियों ने मतदान करने की शपथ ली।
इस रैली में महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रोफेसर सुवर्णा सरकार, प्रोफेसर मंजु लता, प्रोफेसर नीतू सिंह, डॉ. होसिता गुप्ता, डॉ. मंजरी मिश्रा, प्रोफेसर एके झा, डॉ. अवधेश कुमार, डॉ. हरीश कुमार, डॉ. संदीप कुमार, डॉ. आसित जायसवाल, डॉ. हेमलता, डॉ. अनुभा श्रीवास्तव के साथ ही अन्य शिक्षकों और कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। शिक्षकों और कर्मचारियों ने मतदाता जागरूकता के लिए स्वयंसेवियो का बखूबी उत्साहवर्धन किया।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –