PRAYAGRAJ ZONE BUREAU: प्रयागराज में शुक्रवार (5 मार्च 2024) को माह-ए-रमजान में होने वाली अलविदा जुमे की नमाज कड़ी सुरक्षा व्यववस्था के बीच अता की गई। इस दौरान शांतिपूर्ण ढंग से नमाज संपन्न कराने के लिए मस्जिदों के आस-पास पुलिस-प्रशासन के साथ जिला अपराध निरोधक समिति की टीम भी मुस्तैद रही।
इस दौरान जिला अपराध निरोधक समिति की यूथ टीम ने यातायात व्यवस्था को बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का का बखूबी साथ दिया। यूथ टीम ने पुलिसकर्मियों के साथ मस्जिदों के आस-पास पैदल मार्च भी किया। गश्त के दौरान सभी तरह की गतिविधियों पर खास नजर रखी गई।
बता दें कि इस दौरान पुलिस-प्रशासन की ओर से नैनी के एडीए कॉलोने के चौकी प्रभारी संजीव कुमार, काशीराम चौकी इंचार्ज रामानंद विश्वकर्मा, हेड कांस्टेबल श्री विजय लाल यादव, विमलेश कुमार सिंह और दीपक कुमार सिंह सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे। वहीं, जिला अपराध निरोधक समिति की ओर से यूथ टीम प्रभारी मनीष विश्वकर्मा के साथ अन्य सदस्यों की भी मौजूदगी रही।
बेहद खास माना जाता है माह-ए-रमजान का आखिरी शुक्रवार
वैसे तो इस्लाम में शुक्रवार के दिन को बहुत ही खास माना जाता है, लेकिन माह-ए-रमजान में पड़ने वाले जुमा का महत्व कई गुना ज्यादा माना जाता है। माह-ए-रमजान के आखिरी शुक्रवार को अलविदा जुमा या जुमातुल विदा भी कहा जाता है। माह-ए-रमजान में आखिरी जुमे को लोग छोटी ईद के तौर पर भी मानते हैं। इस दिन रोजेदार मस्जिदों में नमाज अता करते हैं। अलविदा जुमा पर दोपहर के वक्त नमाज अता की जाती है, लेकिन अलग-अलग शहरों में नमाज अता करने का वक्त अलग-अलग होता है। माना जाता है कि जुमे की दिन अता की गई नमाज से अल्लाह पूरे हफ्ते की गलतियों को माफ कर देते हैं।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –
RAMADAN 2024: शुरू हुआ रमजान का पाक महीना.. बाजारों में बढ़ी रौनक.. जानिए ये खास बातें