#UP #Weather #Temple #Act #Protest: #मंदिर #मौसम #कोहरा #कानून #हड़ताल
HIGHLIGHTS NEWS NETWORK: उत्तर भारत में नए साल की शुरुआत कड़ाके की ठंड के बीच हुई है। उत्तर प्रदेश में लोग इन दिनों गलन और कोहरे से होने वाली मुश्किलों को हर दिन झेल रहे हैं। ये सिलसिला नए साल के पहले दिन भी जारी रहा। सोमवार को कई जिलों में हल्की धूप काफी कम देर के लिए रही, जिससे लोगों को ठंड से राहत नहीं मिली। वहीं, अब उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों (विंध्य और बुंदेलखंड के आस-पास) में 2-3 दिनों के दौरान बूंदाबादी की भी चेतावनी जारी की गई।
मौसम के ऐसे सितम के बीच भी लोगों का हौसला नए साल के जश्न को लेकर कम नहीं हुआ। उत्तर प्रदेश के सभी शहरों में लोगों ने अपने-अपने तरीके से साल 2024 का स्वागत किया। लोगों ने एक-दूसरे से मिलकर और फोन के जरिए नए साल की बधाई और शुभकामनाएं दी। युवा नए साल के स्वागत में फिल्मी गीतों पर थिरकते नजर आए। साथ ही पार्टियों का दौर भी जारी रहा। कुछ जगहों पर फिल्मी गीतों पर डांस के साथ ही फन गेम्स भी हुए। गजलों और शायरियों का दौर भी चला। साथ ही लोगों ने लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाया। इवेंट मैनेजमेंट कंपनियों ने होटल और रेस्तरां में म्यूजिकल नाइट का आयोजन किया था।
इसके साथ ही नए साल की सुबह लोगों की भारी भीड़ मंदिरों में उमड़ पड़ी। अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को होने जा रहे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम से पहले ही श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ नजर आई। हजारों भक्तों ने मंदिर में दर्शन किए। इसके साथ ही वाराणसी के बाबा विश्वनाथ धाम और स्वर्वेद महामंदिर धाम के साथ ही सभी मंदिरों में भारी भीड़ उमड़ी। सुबह-ए-बनारस से दिन की शुरुआत करते हुए पर्यटकों ने नौका विहार और घाटों का आनंद लिया। पर्यटन का नया केंद्र बन चुके नमो घाट पर भी भीड़ रही। विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती में भी नए साल का जबरदस्त उत्साह नजर आया।
वहीं, मथुरा में भी बांके बिहारी मंदिर सहित सभी मंदिरों में लोग दर्शन-पूजन के लिए पहुंचे। हाईवे पर पूरे दिन जाम जैसा नजारा बना रहा और पुलिस-प्रशासन को हालात सामान्य रखने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। लोगों की आस्था के केंद्र में रहने वाले इन शहरों के अलावा भी सभी मंदिरों में लोग दर्शन-पूजन के लिए पहुंचते रहे। इस दौरान राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन यानी 22 जनवरी 2024 के दिन होने वाले कार्यक्रमों के संबंध में भी जानकारी दी जाती रही।
इन सबके बीच नए साल के पहले दिन नए मोटर व्हीकल एक्ट के प्रावधानों के विरोध में वाहनों के पहिए थमे नजर आए। पूरे देश के साथ ही उत्तर प्रदेश के भी लगभग हर शहर में वाहन चालकों ने अपना विरोध जताया, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कई जगहों पर ट्रक चालकों ने सड़कों पर खड़ा कर चक्का जाम कर दिया। ऐसे में सड़क के दोनों ओर कई किलोमीटर दूर तक वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं। कई जिलों में रोडवेज बस चालकों ने हड़ताल की और ऑटो सहित अन्य वाहन भी कम ही चलते नजर आए। कई शहरों में हंगामे की स्थिति भी बनी रही, जिसको काबू करने के लिए पुलिस-प्रशासन ने पूरी कोशिश की।
वाराणसी और प्रयागराज में रहा सबसे ज्यादा घना कोहरा
कोहरे का घनत्व वाराणसी और प्रयागराज में सबसे ज्यादा दर्ज किया गया, यहां दृश्यता शून्य रही। वहीं, लखनऊ में दृश्यता 500 मीटर तक रहने से यहां कुछ राहत रही। झांसी में 80 मीटर, हमीरपुर और नजीबाबाद में 100 मीटर बांदा में 150 मीटर दृश्यता रही। इसके साथ ही गोरखपुर, वाराणसी, बलिया, प्रयागराज, अयोध्या, सुल्तानपुर, कानपुर नगर, फतेहपुर, बाराबंकी, हरदोई, गाजीपुर और शाहजहांपुर मेरठ और अलीगढ़ में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में मौसम ऐसा ही रहने की चेतावनी जारी की है।साथ ही अगले 2-3 दिन में विंध्य और बुंदेलखंड में बूंदाबांदी के आसार भी हैं।