PRAYAGRAJ ZONE BUREAU: उत्तर प्रदेश में आज मालगाड़ी के 3 डिब्बे पटरी से उतर गए और दिल्ली-हावड़ा रूट पर रेल संचालन फिलहाल बाधित हो गया। गनीमत ये रही कि जिस मालगाड़ी का वैगन पटरी से उतरा, वो खाली थी। लेकिन, इससे एक बार फिर रेल यात्रा के सुरक्षित होने पर सवाल जरूर उठ गया है।
बताया जा रहा है कि आज दोपहर 03.05 बजे एक खाली मालगाड़ी प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या-8 से नैनी स्टेशन के लिए रवाना हुई। स्टेशन मास्टर पावर केबिन ने 03.07 बजे सूचना दी कि निरंजन डॉट पुल पर प्वांट नंबर 282 और 283 के नजदीक इस मालगाड़ी के 3 डिब्बे (17, 18 और 19) पटरी से उतर गए। हादसे की सूचना मिलते ही रेल महकमे में खलबली मच गई।
ट्रेन डिरेल होे के चलते दिल्ली-हावड़ा रूट पर रेल संचालन पर असर पड़ा है। अप और डाउन लाइन बाधित हो गया है। मौके पर पहुंचे इंजीनियर डिब्बे को पटरी पर लाने के प्रयास में जुट गए।
कानपुर में तेजाब भरे टैंकर में लगी आग, लगा जाम
कानपुर में मंगलवार ( 25 जून 2024) को पनकी के पास दिल्ली हाईवे पर पर मंगलवार तड़के तेजाब भरे टैंकर को ओवरटेक करते वक्त लोहे के पाइप लदे ट्राला ने पीछे से टक्कर मार दी। इससे तेजाब से भरे टैंकर में भीषण आग गई थी। इससे 16 किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लगने से यहां भी आवागमन मुश्किल हो गया था। इस हादसे की वजह से औरेया की ओर जाने वाला यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया था। पुलिस ने हाइड्रा और क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे कराकर यातायात बहाल कराया। करीब 7 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद यातायात सामान्य हो सका। हादसे में घायल टैंकर चालक सत्यनारायण और ट्राला चालक विवेक यादव को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, तेजाब भरे टैंकर में आग लगने की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। आग से उठने वाले काले धुएं की वजह से इलाके के लोगों को आंखों में जलन, त्वचा में खजली व सांस लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
UP HIGHLIGHTS में प्रकाशित ये ख़बरें और लेख भी पढ़िए-
BADA MANGAL: आखिरी बड़े मंगल के दिन हनुमान मंदिरों में उमड़े भक्त, कई जगहों पर भंडारे का हुआ आयोजन
UGC NET 2024: 18 जून को हुई परीक्षा और 19 जून को कर दी गई रद्द, जानिए अब तक का अपडेट