LUCKNOW ZONE BUREAU: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को हुई ट्रिपल मर्डर की वारदात से सनसनी फैल गई है। लखनऊ के मलिहाबाद इलाके में शुक्रवार दोपहर एक ही परिवार के 3 लोगों की हत्या हुई है और 1 व्यक्ति घायल हो गया है। एक महिला, उसके बेटे और एक अन्य व्यक्ति की ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या की गई है। गौली लगने से महिला का पति घायल हुआ है।
इस वारदात के दौरान ताबड़तोड़ फायरिंग से पूरा दहल उठा। हत्या का आरोप मृतक महिला के सगे चाचा पर लगा है। बता दें कि ये वारदात 2 पक्षों में जमीन के विवाद को लेकर हुई है। दोनों पक्षों में जमीन की पैमाइश को लेकर विवाद हुआ था। वहीं, पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। अब तक पुलिस ने इस वारदात में इस्तेमाल लाइसेंसी असलहा 315 बोर की राइफल को बरामद कर लिया गया है। साथ ही उस थार गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है, जिससे लोग आए थे।
इस मामले में बताया जा रहा है कि मलिहाबाद के मोहम्मद नगर में 38 साल की फरहीन का सगे चाचा लल्लन खान से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इसको लेकर शुक्रवार को दोनों पक्ष जमीन की पैमाइश के लिए जुटे थे। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया। आरोप है कि विवाद शुरू होते ही लल्लन पक्ष के लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग के दौरान गोली फरहीन, उसके पति फरीद, 50 साल के मुनीर और उनके 16 साल के बेटे हंजाल को लगी। इस वारदात में फरहीन मुनीर और हंजाल की मौत हुई है। वहीं, फरीद घायल हुए हैं।
साथ ही बता दें कि ये वारदात लेखपाल की मौजूदगी के दौरान ये वारदात हुई। वहीं, जमीन की पैमाइश के दौरान पुलिस को इसकी सूचना नहीं दी गई थी।.बताया ये भी जा रहा है कि लल्लन खान ने राइफल से ही कई राउंड फायरिंग की गई थी। इस वारदात के दौरान बनाया गया वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो है।