#Kaushambi #Ganja #Crime #Smugglers #कौशांबी #गांजा #अपराध #तस्कर
PRAYAGRAJ ZONE BUREAU: कौशांबी में पुलिस और SOG की टीम ने 70 किलो गांजा के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि नशे की बड़ी खेप की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 11 लाख रुपये है और इसे नए साल के मौके पर होने वाली पार्टियों में बेचने के लिए लाया गया था।
पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि मंगलवार को पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी मुखबिर ने बताया कि 3 लोग बसुहार मोड़ पर खड़ी बाइक के पास बोरी में गांजा लेकर खड़े हैं। सूचना के बाद सरायअकिल पुलिस ने SOG के साथ बसुहार मोड़ पर आरोपियों की घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया और जब बोरी खोल कर देखा तो उसमें 70 किलो गांजा मिला। इस दौरानआरोपियों की तलाशी में 3600 रुपये मिले। साथ ही उसकी बाइक जब्त कर ली गई है।
पुलिस के मुताबिक गिरफ्त में आए तस्कर छत्तीसगढ़ और उड़ीसा से गांजा लाकर कौशांबी और प्रयागराज के आस-पास के इलाकों में बेचते रहे हैं। तस्करों का इस गंजे को नए साल की पार्टी में बेचकर अच्छा मुनाफा कमाने का इरादा था, लेकिन पुलिस ने उनके मंसूबे पर पानी फेर दिया। पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम अंकित मौर्या, प्रवीण कुमार और अचल सिह बताया है।