Kaushambi #Crime #Kidnap #Police #कौशांबी #अपराध #अपहरण #पुलिस
PRAYAGRAJ ZONE BUREAU: कौशांबी में अवैध तमंचे के बल पर युवती के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। ये मामला सैनी कोतवाली क्षेत्र के सिराथू कस्बे का है। फिलहाल पुलिस इस मामले में आरोपियों की तलाश कर रही है।
आरोप ये भी है कि वारदात के फौरन बाद जब पीड़िता के परिजन सिराथू चौकी पहुंचे तो चौकी इंचार्ज ने उनकी शिकायत नहीं सुनी और मामला दर्ज करने से परहेज करते रहे। हालांकि, पुलिस अधीक्षक (SP) तक शिकायत पहुंचाने के बाद मुकदमा दर्ज हो सका।
लड़की के पिता ने गुरुवार को पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव को एक शिकायती पत्र देते हुए बताया है कि वो और उनका पुत्र लखनऊ में प्राइवेट नौकरी करते हैं। घर पर उसकी पत्नी 2 बेटियों के साथ रहती है। 7 जनवरी 2024 को बड़ी बेटी को मोहल्ले के ही रहने वाला आदित्य कुमार अपने दोस्त लकी के साथ आया और चारपहिया वाहन में अवैध तमंचे के बल पर बड़ी बेटी को जबरन बैठा लिया। उसकी चीखपुकार सुनकर छोटी बहन छत पर पहुंची।
युवती के चीखने की आवाज सुनकर मां भी उसे बचाने के लिए गेट पर पहुंची, लेकिन तब तक बदमाश अपहरण कर मौके से फरार हो चुके थे। मामले में एसपी ने जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया है। इस पर सैनी पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
अवधेश विश्कर्मा, CO, सिराथू
कौशांबी में अपराध से जुड़ी UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –
KAUSHAMBI NEWS: कौशांबी में पेड़ काटने को लेकर 2 पक्षों में खूनी संघर्ष.. 2 लोग गंभीर घायल.. मॉडल डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन ने की ये मांगEdit