#Kaushambi #Crime #Controversy #Conflict #Public #Police #कौशांबी #अपराध #रंजिश #विवाद #खूनीसंघर्ष
PRAYAGRAJ ZONE BUREAU: कौशांबी को सुकवारा गांव में पेड़ काटने को लेकर 2 पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। इस दौरान जमकर मार-पीट हुई। इस दौरान सिर पर कुल्हाड़ी लगने से 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने एक घायल को प्रयागराज के SRN अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं, मारपीट के दौरान भीड़ में मौजूद किसी व्यक्ति ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर अब जमकर वायरल हो रहा है।
इस मामले में बताया जा रहा है कि सराय अकिल थाना इलाके के सुकवारा गांव के रहने वाले विद्यासागर और मुकेश मिश्रा एक सूखे पड़े को लेकर आपस मे भीड़ गए। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों तरफ से लोग इकट्ठा हो गए। देखते ही देखते मार-पीट शुरू हो गई । मारपीट के दौरान मुकेश मिश्रा के सिर पर किसी ने कुल्हाड़ी से वार कर दिया, जिससे वो लहूलुहान होकर गिर पड़े। वहीं, विद्यासागर के सिर पर भी डंडा लगने से गंभीर चोट लगी है।
मारपीट की सूचना मिलने पर सरायअकिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस का हूटर सुनते ही मौके पर सन्नाटा छा गया। पुलिस ने 108 एम्बुलेंस की मदद से दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इमरजेंसी वर्ड में तैनात डॉक्टर ने मुकेश मिश्रा की गंभीर हालत के चलते उन्हें प्रयागराज के SRN अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि सराय अकिल थाना इलाके के सुकवारा गांव से 2 पक्षों में पेड़ काटने को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद दोनों पक्ष की तरफ से मुकदमा दर्ज हुआ है। फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन कानूनी कार्रवाई की जा रही है। साथ ही घायलों का इलाज कराया जा रहा है।
मॉडल डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन SP ऑफिस का किया घेराव
कौशांबी में खूनी संघर्ष का ये मामला एक वकील नीरज मिश्रा के भाई मुकेश मिश्रा से जुड़ा होने के चलते मॉडल डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के महामंत्री लक्ष्मीकांत त्रिपाठी की अगुवाई में बड़ी संख्या में वकीलों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव किया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए सरायअकिल SO विनीत कुमार को हटाने की मांग की है। मॉडल डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन का आरोप है कि सरायअकिल SO विनीत कुमार इस मामले में पहले FIR नहीं दर्ज कर रहे थे। काफी दबाव बनाने के बाद उन्हें मामला दर्ज किया।
कौशांबी मेंअपराध से जुड़ी UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –