Photos and Graphics By Uttar Pradesh HighlightsPhotos and Graphics By Uttar Pradesh Highlights

PRAYAGRAJ ZONE BUREAU: कौशांबी जिले में एक युवक से साइबर अपराधियों ने अश्लील वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर 11 लाख रुपए ठग लिए। इसके बाद भी गैंग के सदस्य और पैसों की डिमांड कर रहे थे। धमकी से परेशान युवक ने पुलिस से शिकायत की है। तहरीर मिलने पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

क्या है मामला…..

सैनी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले युवक ने बताया कि 8 दिसम्बर की रात उसके व्हाट्सएप पर अनजान नम्बर से मैसेज़ आया था। मैसेज़ भेजने वाली युवती ने पहले दोस्ती करने के लिए कहा। उसके बाद वह वीडियो कॉल करने लगी। कॉल रिसीव करते ही वह अश्लील हरकत करने लगी। उसके बाद युवती ने युवक पर भी ऐसा ही करने के लिए मजबूर किया। लेकिन पीड़ित ने कॉल डिस्कनेक्ट कर दिया। थोड़ी देर बाद दोबारा वीडियो कॉल आया। इस बार युवक बहकावे में आकर युवक चालबाज युवती के जाल में फस गया। इस दौरान युवती ने स्क्रीन रिकॉर्डर चालू रखा था। स्क्रीन रिकार्ड होने के बाद चालबाज युवती ने अश्लील वीडियो पीड़ित युवक के व्हाट्सएप नम्बर पर भेज कर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देते हुए पैसों की डिमांड की।

SP बन कैसे ठगे 11.10 लाख रुपए….

इसके 3 दिन बाद उसके नंबर पर एक अन्य नंबर से एक व्यक्ति का वीडियो काल आया। वह व्यक्ति पुलिस की वर्दी मे था। उसके अपना परिचय एसपी विक्रम सिंह राठौर के रूप मे दिया। इसके बाद वीडियो काल मे ही 3 दिन पहले हुई न्यूड वीडियो काल का जिक्र कर उसका चेहरा देखने की बात कहने लगा। जिस पर उन्होने डर के बारे ठीक वैसा ही किया जैसा आरोपी शख्स ने कहा। खुद को एसपी बताने वाले आरोपी ने पीड़ित से उनका वीडियो वायरल होने की बात कह कर उसे जल्द डिलीट कराने की बात कही। जिसमे उसने यूट्यूबर का नंबर दिया। जिससे बात करने पर आरोपियों ने पुलिस से बचाने के नाम पर कई बार मे अपने अलग-अलग बैंक खाते मे रुपये मगाए। आरोपियों ने उनसे 11.10 लाख रुपये ठग लिया। पुलिस कार्रवाई के डर से वह अपने रिस्तेदारों से रुपये उधार लेकर आरोपियों के खाते मे भेजते रहे। पीड़ित ने ठगो के जाल मे फस कर अपना एक खेत भी बेच दिया है। खेत बेचने के बाद रकम घर मे न देने पर परिजनो ने पड़ताल मे शिव नारायण की हालत का पता लोगो को चला। जिसके बाद मामले की शिकायत 11 दिसंबर को थाना पुलिस के पास हुई।

पुलिस अधीक्षक बोले…..

एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर थाना सैनी मे 3 लोगो के खिलाफ मुक़द्दमा दर्ज किया गया है। क्राइम नंबर 547/23 मे धारा 420,507,66D,एवं 67आईटी एक्ट के तहत आरोपी बनाए गए एसपी विक्रम सिंह राठौर, बैंक खाता धारक मानसी प्रजापति, एवं एक अन्य मोबाइल नंबर वाले व्यक्ति आरोपी बनाए गए हैं। घटना के असल गुनाहगारों को पकड़ने के लिए साइबर एवं एसओजी टीम को सक्रिय किया गया है। जल्द बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

byte– बृजेश कुमार श्रीवास्तव– SP

By Irfan Haider Mukteda

Mr. Irfan Haider Mukteda is a Television and Digital Journalist at Kaushambi District of Uttar Pradesh. He worked with many reputed media houses. Presently he is attached with the Prayagraj Zone Bureau of UTTAR PRADESH HIGHLIGHTS, His position is Freelance Resident Editor at Kaushambi District. E-Mail - mukteda123@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *