PRAYAGRAJ ZONE BUREAU: कौशांबी जिले में मुठभेड़ के बाद SOG और कोखराज़ पुलिस ने रेहान नाम के गौ तस्कर को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान गौ तस्कर के पैर में गोली लगी है। रेहान पर चंदौली जिले में 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था। घायल रेहान का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। पुलिस अधीक्षक ने रेहान पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की बात कही है।


मुखबिर ने पुलिस को बताया कि गुरुवार रात गौवंशों से भरा एक ट्रक नेशनल हाइवे से निकलेगा। सूचना पर कोखराज थाना पुलिस और SOG की टीम नेशनल हाईवे पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान संदिग्ध कंटेनर कानपुर की तरफ से आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने बेरिया लगाकर कंटेनर को रोक लिया। कंटेनर में रहे 3 पशु तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकले। कंटेनर की तलाशी ली गई तो उसमें से 26 गोवंश बरामद हुए। इसके बाद पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी करके तीनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। कांबिंग के दौरान रोही पुल के पास पशु तस्कर रेहान दिखाई दिया। खुद को पुलिस से घिरता देख रेहान ने फायरिंग शुरू कर दी। एसओजी पुलिस ने खुद को बचाते हुए। जवाबी फायरिंग की, जिसमें रेहान के पैर में गोली लग गयी। उसके पास से 315 बोर की एक अवैध पिस्टल और कई कारतूस बरामद हुआ।घायल पशु तस्कर को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। मुठभेड़ की जानकारी मिलते ही एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव जिला अस्पताल पहुंचकर घायल पशु तस्कर रेहान से पूछताछ की।

बताया जा रहा है कि पशु तस्कर रेहान पर कई जनपदों में आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। चंदौली जिले में रेहान 25 हजार का इनामी घोषित है। इन दिनों चे कौशांबी और अगल-बगल के जिले से गौ वंशों की तस्करी का काम कर रहा था। पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की भी कार्रवाई करेंगे। जो बाकी आरोप हैं, उनकी गिरफ्तारी जल्दा करेंगे। जो भी जहां से ये गौवंश लादे थे और जहां ले जा रहे थे। उनके बारे में विवेचना कर केसजा दिलाई जाएगी।

बृजेश कुमार श्रीवास्तव, एसपी

UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –

KAUSHAMBI NEWS: कौशांबी में बेटे ने 80 साल की बीमार मां को डंडे और लात-घुसों से पीटा, वीडियो हो रहा वायरल

KAUSHAMBI NEWS: कौशांबी में सड़क हादसा.. डंपर से टकराई बारातियों से भरी टवेरा.. 3 की मौत, 4 गंभीर घायल

BANDA NEWS: बांदा में कई आरोपों के घेरे में बरियारी बालू खदान संचालक, मजदूरों ने भी DM और SP से लगाई न्याय की गुहार

By Irfan Haider Mukteda

Mr. Irfan Haider Mukteda is a Television and Digital Journalist at Kaushambi District of Uttar Pradesh. He worked with many reputed media houses. Presently he is attached with the Prayagraj Zone Bureau of UTTAR PRADESH HIGHLIGHTS, His position is Freelance Resident Editor at Kaushambi District. E-Mail - mukteda123@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *