PRAYAGRAJ ZONE BUREAU: कौशांबी जिले में आज संदिग्ध परिस्थितियों में रंगोली फ़ायर पटाखा फैक्ट्री में आग लग गई। पटाखा फैक्ट्री में आग लगने के कारण वहाँ काम करने वाले कई लोग अंदर फंसे हुए थे। पटाखा फैक्ट्री में आग लगने और लोगों के फंसे होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा। पटाखा फैक्ट्री में आग लगने के कारण अब तक 18 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और 7 लोगों की मौत हो गई है। इस अग्निकांड के दौरान तेज धमाकों की आवाज से इलाके के लोग दहक़ल गए।

ये हादसा कोखराज थाना इलाके के भरवारी कस्बे में हुआ है। यहां रविवार को भरवारी कस्बे के खल्लाबाद मोहल्ले में शराफत अली की एक पटाखा फैक्ट्री है। रविवार को अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में पटाखा फैक्ट्री में आग लग गई। पटाखा फैक्ट्री में आग लगने के कारण इलाका तेज धमाकों से गूंज उठा। इस कारण फैक्ट्री में काम करने वाले करीब 24 लोग अंदर फस गए। पटाखा फैक्ट्री में आग लगने के कारण लोगो के अंदर फंसे होने की सूचना पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुँची और कई घंटों मशक्कत के बाद एक दर्जन लोगों को बाहर निकाला।

पुलिस के मुताबिक इस अग्नि काण्ड ने फैक्ट्री में काम करने वाले कौसर अली, शाहिद अली, शिवनारायण, रामभवन समेत 7 व्यक्ति की मौत हो गई है। वही पटाखा फैक्ट्री में आग लगने की घटना की जानकारी मिलने पर एडीजी प्रयागराज भानु भाष्कर, आईजी प्रयागराज प्रेम गौतम और एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। ये हादसा इतना भयानक था कि अंदर काम करने वाले मजदूरों के शव के चिथड़े घटना स्थल के कुछ दूरों पर मिल रहे हैं। वहीं, इस घटना को कंट्रोल करने के लिए सीएफओ आरके पांडेय के नेतृत्व में पांच टीम लगाई गई हैं। केमिकल रसायन का प्रयोग कर आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।

एडीजी प्रयागराज भानु भास्कर के मुताबिक भरवारी कस्बे के खलीलाबाद में एक पटाखा फैक्ट्री में आग लग गई है। पटाखा फैक्ट्री में आग लगने की वजह से तेज धमाका में कई लोग अंदर फस गए। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और अंदर फंसे लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाल इस कांड में कुल 4 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। वहीं आठ लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 3 लोगों की गायब होने की मामले में बताया कि सूचना पर अंदर खोजने का काम चल रहा है। अग्निकांड को काबू में करने के लिए सीएफओ आरके पांडेय के नेतृत्व में पांच टीम में लगाई गई है। जो की केमिकल का प्रयोग कर आग को बुझाने पर काम कर रही है।

कौशांबी ज़िले में पटाखा फैक्ट्री में हुए भीषण विस्फोट में अब तक 7 मज़दूरों की मौत की पुष्टि हुई है। कई मज़दूरों का इलाज हायर सेंटर प्रयागराज एसआरएन में चल रहा है। गंभीर रूप से झुलसे मज़दूरों के मौत की संख्या बढ़ सकती है। अभी भी 3 मज़दूरों की तलाश जारी है। कई टीमें विस्फोट के कारणों की जानकारी के लिए जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि ये फैक्ट्री फुलझड़ी, अनार बनाने का काम करती थी। लेकिन धमाका किन्ही कारणों से हुआ इसकी जांच की जा रही है।

इसी मामले में कौशांबी सांसद विनोद कुमार सोनकर ने बताया की विस्फोट दुर्भाग्यपूर्ण है। सरकार को जानकारी दे दी गयी है। मृतकों को सरकार की तरफ से क्या मोअवज़ा दिया जाएगा। बात चल रही है। डीएम को निर्देश दिया गया है कि वो तीनों एसडीएम को अपने तहसील में कमेटी बना कर गहन अभियान चलके जांच करें और जो भी इस तरह के है मानक के अनरूप नही है यानी गैरकानूनी हैं, उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई करें। सरकार समय समय पर जांच करती रहती है, कार्रवाई करती रहती है। ये घटना दुर्भाग्यपूर्ण है।

UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –

MIRZAPUR HORRIFIC ACCIDENT:  मीरजापुर में दर्दनाक हादसा.. टक्कर के बाद ट्रक में फंसी बाइक.. घसीटने से बाद लगी आग.. एक युवक की मौत

HATHRAS FIRE INCIDENT: हाथरस में नमकीन की फैक्ट्री में लगी भीषण आग.. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां.. आस-पास के कारखानों में भी रुका कामEdit

By Irfan Haider Mukteda

Mr. Irfan Haider Mukteda is a Television and Digital Journalist at Kaushambi District of Uttar Pradesh. He worked with many reputed media houses. Presently he is attached with the Prayagraj Zone Bureau of UTTAR PRADESH HIGHLIGHTS, His position is Freelance Resident Editor at Kaushambi District. E-Mail - mukteda123@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *