KANPUR ZONE BUREAU: कन्नौज में करोड़ों की जमीन के फर्जी बैनामे के मामले में पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली पुलिस ने हिरासत में ली गई महिला को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। बाद में उसे न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद जेल भेज दिया गया। मामले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है।
कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि एक अक्टूबर को फर्रूखाबाद जिले के फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के सेन्ट्रल जेल रोड निवासी बुजुर्ग महिला विद्यावती ने कोतवाली में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था। दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया था कि तिर्वा तहसील के निकट तिर्वा-कन्नौज मार्ग पर उसकी 14 बीघा कीमती जमीन है। उस जमीन में से छह बीघा जमीन का बैनामा फर्जी विद्यावती बनकर और उसकी फोटो लगाकर किसी अन्य महिला ने उसकी जमीन बिक्री कर दी। जमीन बिक्री का बैनामा 29 सितंबर को तिर्वा तहसील में स्थित उपनिबंधक कार्यालय में पंजीकृत हुआ, जिसमें उपनिबंधक तिर्वा की भी साठगाढ़ रही।
मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की। जांच के दौरान यह तथ्य सामने आया कि फर्जी बैनामा करने वाली महिला तालग्राम थाना क्षेत्र के बगुलाई गांव निवासी शशि देवी उर्फ बृजरानी पत्नी सोवरन लाल है। इस पर दबिश देकर महिला को हिरासत में ले लिया गया। कोतवाली लाकर उससे पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। मामले में कई अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –