#Kannauj #Police #Historysheeter #Firing #Attack #कन्नौज #पुलिस #हिस्ट्रीशीटर #फायरिंग #हमला
KANPUR ZONE BUREU: कन्नौज के धरनीधरपुर नगरिया गांव में पुलिस टीम पर हमले का मामला सामने आया है। हिस्ट्रीशीटर अशोक यादव उर्फ मुनुआं की ओर से किए गए हमले में सिपाही सचिन राठी घायल हो गया। वहीं, पुलिस की जवाबी फायरिंग में हिस्ट्रीशीटर अशोक यादव उर्फ मुनुआं और उसके बेटे टिंकू के पैर में गोली लग गई। इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया है।
बताया जा रहा है कि सोमवार शाम करीब 5 बजे विशुनगढ़ थाना अध्यक्ष पारुल चौधरी पुलिस बल के साथ हिस्ट्रीशीटर अशोक यादव उर्फ मुनुआं के घर पर कुर्की वारंट लेकर पहुंचे थे। पुलिस के मुताबिक इस दौरान मुनुआं ने फायरिंग कर दी। पुलिस टीम पर किए गए इस हमले के दौरान उसके बेटे टिंकू ने भी साथ दिया। इस दौरान सिपाही सचिन राठी को गोली लग गई। सिपाही सचिन राठी के दाहिनी जांघ में गोली लगते ही वो वहीं गिर गया। उसे फौरन छिबरामऊ के 100 शैय्या अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर्स ने इलाज के लिए कानपुर रेफर कर दिया।
वहीं, हिस्ट्रीशीटर के हमले के बाद विशुनगढ़ थाना अध्यक्ष पारुल चौधरी सहित पुलिस टीम ने पोजीशन लेकर जवाबी फायरिंग की। देर शाम तक मुठभेड़ चलती रही। इस दौरान पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम पर हमले की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह, सीओ सिटी डॉ. प्रियंका बाजपेयी, छिबरामऊ कोतवाल जितेंद्र प्रताप सिंह, गुरसहायगंज कोतवाल जयप्रकाश शर्मा, सौरिख थाना अध्यक्ष सचिन कुमार सिंह, सकरावा थाना अध्यक्ष शशिकांत कनौजिया और इंदरगढ़ थाना अध्यक्ष किशनपाल सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। सभी ने मिलकर हिस्ट्रीशीटर के मकान की घेराबंदी कर दी। इस दौरान हिस्ट्रीशीटर मकान के अंदर छिपकर गोली चलाता रहा।
मौके पर पहुंचे आला अधिकारियों के साथ ही पूरी पुलिस टीम ने हिस्ट्रीशीटर के हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया। मुठभेड़ के दौरान SOG को भी लगाया गया और मेडिकल टीम को भी तैनात कर हिस्ट्रीशीटर को जीवित पकड़ने की रणनीति पर काम किया गया। साथ ही पुलिस ने ग्रामीणों को घर के अंदर रहने के लिए अनाउंस किया।
करीब 2 घंटे से चली मुठभेड़ के बाद पुलिस की गोली हिस्ट्रीशीटर अशोक यादव उर्फ मुनुआं और उसके बेटे टिंकू के पैर में लगी। इस दौरान दोनों अंधेरे का फायदा उठा कर भागने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया और इलाज के लिए छिबरामऊ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।
बता दें कि हिस्ट्रीशीटर अशोक यादव उर्फ मुनुआं हत्या के एक मामले में फरार चल रहा था और कोर्ट ने उसके खिलाफ कुर्की वारंट जारी किया था। गांव के बाहर खेतों में उसका मकान बना हुआ है और उसमें चारों तरफ कैमरे लगे हैं। ऐसे में जैसे ही उसने पुलिस को देखा तो फायरिंग शुरू कर दी।