LUCKNOW ZONE BUREAU: सीतापुर में हुई वारदात दिल दहला देने वाली है। बताया जा रहा है कि घरेलू विवाद ने पूरे परिवार को हमेशा के लिए सुला दिया। आरोप है कि 45 साल के अनुराग ने अपने ही परिवार वालों को मौत के घाट उतार दिया और हत्याकांड को अंजाम देने के बाद खुद को भी गोली मार ली।
बताया जा रहा है कि अनुराग नशे का आदी था और परिवार वाले उसे नशा मुक्ति केंद्र ले जा रहे थे। इसलिए उसने सभी को जान से मार दिया और फिर खुद को गोली मार ली। वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कुछ हैरान कर देने वाले खुलासे हुए हैं।
फोरेंसिक टीम ने हथियार किया बरामद
पुलिस प्रशासन ने जानकारी देते हुए कहा की कातिल ने पत्नी प्रियंका (40) और मां सावित्री (62) को गोली मारने के बाद बेरहमी से दोनों को जान से मार दिया। पुलिस को इस वारदात की जानकारी सुबह करीब 5 बजे मिली फॉरेंसिक टीम ने खून से सना हथौड़े और असलहा भी बरामद किया ।
अनुराग की पत्नी प्रियंका और मां सावित्री के शरीर पर गोलियों के निशान मिले हैं । साथ ही बच्चों में सबसे बड़ी बेटी अस्वी के शरीर में गोलियों के निशान मिले है। पोस्टमार्टम में शरीर पर कई चोटों के भी निशान मिले हैं। आंगन में पड़े खून को देखते हुए पता लगता है कि अस्वी, अरना और पुत्र अद्विक को छत से फेंका गया है। बच्चों के सिर पर हथौड़े से भी वार किया है और कातिल ने इस बात का ख्याल रखा है कि बच्चे जिंदा ना बच्चे। इसलिए उसने हथौड़े से पहले वार किया और उसके बाद बच्चों को छत से फेंक दिया।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –
FIROZABAD NEWS: फिरोजाबाद में भीषण सड़क हादसा, 2 लोगों की मौत
JHANSI NEWS: झांसी में DCM की टक्कर से कार में लगी आग, दूल्हा सहित 4 लोगों की जिंदा जलने से मौत