AGRA-MATHURA ZONE BUREAU: हाथरस में सासनी थाने में तैनात उपनिरीक्षक पर एक व्यक्ति को डरा धमकाकर जेल भेजने की धमकी और रुपये की मांगना भारी पड़ गया। पीड़ित की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसपी निपुण अग्रवाल ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सासनी व खंडेलवाल चौकी पर तैनात उपनिरीक्षक को लाइन हाजिर कर दिया है। एसपी की कार्रवाई से पुलिस कर्मियों में खलबली मच गई है।
दरासल, कोतवाली सासनी क्षेत्र के गांव चंदैया निवासी नारायनी देवी पत्नी चंद्रपाल सिंह पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एसपी निपुण अग्रवाल को प्रार्थना पत्र देकर कहा कि वह अपने पति के साथ गांव में रहती हैं। बाहर एक आबादी की भूमि खाली पड़ी है, जिसमें गांव के लोग अपने पशु बांध देते हैं और ट्रैक्टर-ट्रॉली और कटर आदि खड़ा कर देते हैं। गांव टिकारी के महेंद्र सिंह ने भी एक कटर वहां खड़ा कर दिया। बुधवार शाम आठ बजे गांव में चोरी का कटर होने की सूचना पर फिरोजाबाद और सासनी की पुलिस आई और उनसे पूछा कि यह कटर किसका है तो उन्होंने बता दिया कि टिकारी के महेंद्र सिंह इसे खड़ा खड़ा करके गए हैं। महेंद्र सिंह को पुलिस ने पकड़ लिया। उसके बाद उनके पति चंद्रपाल को भी साथ ले जाने लगे तो। पुलिस ने पति से कहा कि तुम्हें बाद में पूछताछ करके छोड़ देंगे।
आरोप है कि पुलिस उनके पति को खंडेलवाल चौकी पर ले गई और उन्हें डराया धमकाया कि रुपये दे दो नहीं तो तुम्हें जेल भेज देंगे। पति ने कहा कि पैसे तो घर से मिलेंगे। इसके बाद दरोगा ब्रह्मानंद, एक सिपाही व गाड़ी चालक तीनों लोग रात में उनके घर आए और उनसे कुछ रुपये नकद लिए। दरोगा ब्रह्मानंद ने कहा कि ये रुपये तो कम हैं। इस पर नारायनी देवी ने कहा कि मैं सुबह तक इंतजाम कर दूंगी। आपको रुपये चौकी पर ही दे आएंगे। एसपी ने लिए एक्शन सुबह उनके पास रुपयों के लिए फोन आया। वह भयभीत होकर एसपी के पास पहुंचीं। पीड़िता का कहना है कि उनके पति को निर्दोष फंसाया जा रहा है। उन्होंने उनके रुपये वापस कराने और तीनों लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसपी निपुण अग्रवाल द्वारा तुरंत ही इस मामले में कोतवाली सासनी प्रभारी निरीक्षक केडी शर्मा व खंडेलवाल चौकी पर तैनात उपनिरीक्षक ब्रह्मानंद को लाइन हाजिर कर दिया। वहीं इस मामले में विभागीय जांच कराने ने एसपी ने निर्देश दिए हैं।
- MAHAKUMBH 2025: महाकुंभ में हुई योगी कैबिनेट की बैठक में 10 अहम प्रस्ताव मंजूर, CM ने 54 मंत्रियों के साथ संगम में डुबकी भी लगाई
- MAHAKUMBH 2025: महाकुंभ में घूमने और सेल्फी के लेने वालों के लिए खास प्लाइंट बना शिवाला पार्क, अधूरे काम किए गए पूरे
- MAHAKUMBH 2025 : महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी भीषण आग.. 280 काॅटेज राख, 5 लोग घायल.. 5 बाइक और करीब 5 लाख रुपये कैश भी जले
- MAHAKUMBH 2025: उत्तर प्रदेश हाईलाइट्स के विशेष संवाददाता अमित राज आनंद के कैमरे में कैद हुई हर्षा रिछारिया की EXCLUSIVE और LATEST तस्वीर, महाकुंभ से वापस जाने की बजाय अफवाह फैलाने वालों को उचित जवाब देने का जताया इरादा
- HATHRAS NEWS: घर से लापता बुज़ुर्ग की तलाश कर रहे परिजन….जानकारी मिलने पर इन नंबर्स पर करें संपर्क