AGRA-MATHURA ZONE BUREAU: हाथरस के कोतवाली सिकंद्राराऊ क्षेत्र में एटा रोड पर गांव रतिभानपुर के निकट अज्ञात वाहन ने एक बाइक में टक्कर मार दी। इस सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई। कुछ समय के लिए वहां भीड़ लग गई। कुछ लोगों ने इस बाइक सवार को सिकंद्राराऊ के ट्रॉमा सेंटर भी पहुंचाया। वहां भी बाइक सवार को मृत घोषित कर दिया गया।
हाथरस। सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र में एटा रोड पर गांव रतिभानपुर के निकट किसी अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक गाड़ी लेकर वहां से भाग गया। सूचना मिलने पर पुलिस भी वहां पहुंच गई। काफी देर तक मृतक की पहचान नहीं हो सई। उसके बाद पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कोतवाली सिकंद्राराऊ क्षेत्र में एटा रोड पर गांव रतिभानपुर के निकट अज्ञात वाहन ने एक बाइक में टक्कर मार दी। इस सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई। कुछ समय के लिए वहां भीड़ लग गई। कुछ लोगों ने इस बाइक सवार को सिकंद्राराऊ के ट्रॉमा सेंटर भी पहुंचाया। वहां भी बाइक सवार को मृत घोषित कर दिया गया।
पहचान का किया जा रहा प्रयास
सूचना मिलने पर सिकंदराराऊ कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मृतक की पहचान के प्रयास भी किए गए लेकिन इसकी पहचान नहीं हो सकी। इसके बाद पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम गृह भिजवाया गया है। मृतक की पहचान का प्रयास किया जा रहे हैं।
- BIG NEWS: अनुदानित प्राथमिक विद्यालय और होंगे STRONG, UP में बच्चों को मिलेगा बेहतर शिक्षा का अवसर
- LUCKNOW UNIVERSITY : जल्द ही बंद हो जाएंगे ये डिप्लोमा कोर्स, 3 वर्षों में नहीं हुआ 60 प्रतिशत प्रवेश
- BIG NEWS: यूपी पॉलिटेक्निक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, 151 सहायता केंद्रों पर चल काउंसलिंग
- UP BIG NEWS: पहली बार राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पहुंचीं बरेली, राज्यपाल और सीएम योगी ने किया स्वागत
- UP BOARD: इंप्रूवमेंट और कंपार्टमेंट एग्जाम डेट जारी, 46 हजार से ज्यादा छात्र होंगे शामिल