AGRA-MATHURA ZONE BUREAU: हाथरस के कोतवाली सिकंद्राराऊ क्षेत्र में एटा रोड पर गांव रतिभानपुर के निकट अज्ञात वाहन ने एक बाइक में टक्कर मार दी। इस सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई। कुछ समय के लिए वहां भीड़ लग गई। कुछ लोगों ने इस बाइक सवार को सिकंद्राराऊ के ट्रॉमा सेंटर भी पहुंचाया। वहां भी बाइक सवार को मृत घोषित कर दिया गया।
हाथरस। सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र में एटा रोड पर गांव रतिभानपुर के निकट किसी अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक गाड़ी लेकर वहां से भाग गया। सूचना मिलने पर पुलिस भी वहां पहुंच गई। काफी देर तक मृतक की पहचान नहीं हो सई। उसके बाद पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कोतवाली सिकंद्राराऊ क्षेत्र में एटा रोड पर गांव रतिभानपुर के निकट अज्ञात वाहन ने एक बाइक में टक्कर मार दी। इस सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई। कुछ समय के लिए वहां भीड़ लग गई। कुछ लोगों ने इस बाइक सवार को सिकंद्राराऊ के ट्रॉमा सेंटर भी पहुंचाया। वहां भी बाइक सवार को मृत घोषित कर दिया गया।
पहचान का किया जा रहा प्रयास
सूचना मिलने पर सिकंदराराऊ कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मृतक की पहचान के प्रयास भी किए गए लेकिन इसकी पहचान नहीं हो सकी। इसके बाद पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम गृह भिजवाया गया है। मृतक की पहचान का प्रयास किया जा रहे हैं।
- HOLI 2025: होली के रंग में सराबोर हुई कान्हा की नगरी .. बांके बिहारी मंदिर में सोने की पिचकारी से बरसा रंग.. दर्शन के लिए उमड़े भक्त
- ICC CHAMPIONS TROPHY : चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की जीत.. उत्तर प्रदेश में भी लोगों ने जमकर मनाया जश्न.. सड़कों पर की आतिशबाजी
- UP WEATHER UPDATE: उत्तर प्रदेश के 18 जिलों में तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के पार.. अब रात का तापमान भी बढ़ेगा.. होली के दिन ऐसा रहेगा मौसम
- PRAYAGRAJ NEWS: महाकुंभ के समापन के बाद संगम क्षेत्र को ग्लोबल टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनाने की योजना, इंफ्रास्ट्रक्चर की सभी सुविधाओं का किया जाएगा विस्तार
- YOGI GOVERNMENT DECISIONS: योगी सरकार का शिक्षकों के लिए बड़ा फैसला.. गंभीर रोग होने पर 1 लाख रुपये की मदद.. बेटी की शादी के लिए भी बढ़़ाई अनुदान राशि