AGRA-MATHURA ZONE BUREAU: हाथरस तालाब ओवरब्रिज के निकट 2 कारों में भीषण भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में दोनों कारों में सवार तीन लोग घायल हो गए और दोनों कारों के परखच्चे उड़ गए। घटनास्थल पर चिकपुकर सुन राहगीरों की भीड़ लग गई और सड़क पर जाम की स्थिती बन गई। दुर्घटना की जानकारी मिलने पर SHO हाथरस गेट पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। SHO ने पुलिस फोर्स व क्रेन की मदद से दोनों कारों को रोड से हटवाया और यातायात व्यवस्था सुचारू करवाया।
टायर फटने से कार हुई अनियंत्रित
दरअसल, एक कार का टायर फटने से कार अनियंत्रित हो गई और दूसरी कार से टकरा गई। जिस कारण दोनों कारों में सवार तीन लोग घायल हो गए। मौके पर अफरा तफरी मच गई और इस हादसे के बाद रोड भी बाधित हो गया। जिससे काफी वाहन जाम के कारण रोड पर घंटों फेस रहे।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर खुलवाया जाम
इसकी जानकारी पाकर SHO हाथरस गेट सत्येंद्र सिंह राघव में पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए और आनन फानन में सभी घायलों को कार से निकलवा कर को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया दिया। वहीं पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त कारों को रोड से हटवाया। इसके बाद यातायात व्यवस्था को सुचारू कराया।
- BIG NEWS
- CITIES UPDATES
- EXPERTS ADVICE
- GOOD NEWS
- JOB OPTIONS
- LATEST TRENDS
- OUR LIFESTYLE
- PUBLIC VOICE
- SPECIAL GALLERY
- ZONAL REPORTS