AGRA-MATHURA ZONE BUREAU: हाथरस के सादाबाद इलाके में पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल ने जुमे की नमाज को सकुशल संपन्न कराने और नागरिकता संशोधन कानून (CAA) लागू किए जाने को लेकर शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था को प्रभावी और सुदृढ़ बनाए रखने के लिए भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक हाथरस निपुण अग्रवाल ने जुमे की नमाज को सकुशल संपन्न कराए जाने और नागरिकता संशोधन अधिनियम(CAA) को लागू किये जाने के मद्देनजर जिले में शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था प्रभावी और सुदृढ़ बनाए रखने के लिए कस्बा सादाबाद में पर्याप्त पुलिस बल के साथ भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
भ्रमण के दौरान प्रभारी निरीक्षक थाना सादाबाद श्री मुकेश कुमार और अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे । पुलिस अधीक्षक ने प्रभारी निरीक्षक थाना सादाबाद से जुमे की नमाज को लेकर किये गए सुरक्षा इंतजामों को लेकर जानकारी ली। साथ ही पुलिस के प्रबंध को देखा एवं ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने कस्बा सादाबाद स्थित जामा मस्जिद का भ्रमण किया तथा मस्जिद के इमाम से बात कर कुशलता जानी तथा जुमे की नमाज को सकुशल अदा करने की अपील की गई। एसपी ने भ्रमण के दौरान लोगों से बात कर नागरिकता संशोधन अधिनियम(CAA) के प्रावधनों व इसके लाभों के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया, जिसे आम लोगों में भ्रम की स्थिति न रहे।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक ने लोगों से जिले में कानून व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करने और किसी तरह की अफवाह ना फैलाने के साथ ही किसी भी तरह की सूचना/अफवाह की जानकारी होने पर फौरन थाना स्तर या यूपी-112 पर देने और आपसी भाईचारे के साथ रहने आह्वान किया। उन्होंने लोगों को बताया कि सोशल मीडिया सैल’ की ओर से सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचना/अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियो पर 24X7 लगातार सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी । साथ ही एसपी ने प्रभारी निरीक्षक को थाना क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहकर सतर्क दृष्टि रखने के निर्देश दिए।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –
KAUSHAMBI NEWS: बारात के दौरान डीजे में उतरा करंट, सगे भाइयों सहित 3 लोगों की मौत