हाथरस के कस्बा सिकंदराराऊ में कल देर रात एक बारात में शामिल महिलाओं से कुछ मनचलों ने छेड़खानी कर दी। इससे हंगामा खड़ा हो गया। महिलाओं ने पुलिस को भी बुला लिया। बारात में शामिल बारातियों और महिलाओं का आरोप था कि पुलिस ने इन मनचलों को नहीं पकड़ा बल्कि बारातियों से ही मारपीट की है। पुलिसकर्मियों से इन लोगों की नोक झोंक हुई। पुलिस का कहना है कि बारातियों में आपस में ही मारपीट हो गई थी।
हाथरस की कस्बा सिकंदराराऊ में कल एक बारात एक गेस्ट हाउस में आई थी। इसमें काफी महिलाएं भी शामिल थी। आरोप है कि कुछ मनचलों ने इन महिलाओं के साथ छेड़खानी कर दी। इसका विरोध जब बारातियों और महिलाओं ने किया तो यह मनचले वहां से भाग गए। इसकी सूचना मिलने पर सिकंदराराऊ थाने की पुलिस भी वहां पहुंच गई।
महिलाओं और बारातियों ने लगाया आरोप
बारात में शामिल महिलाओं और बारातियों का आरोप था कि पुलिस ने कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की बल्कि उल्टे एक बाराती के तमाचा मार दिया। इससे पुलिसकर्मियों से भी तीखी नों झोंक और झड़प हो गई। काफी देर तक बीच सड़क पर सड़क पर ही हंगामा होता रहा। इधर, इस मामले में सिकंद्राराऊ के पुलिस चौकी इंचार्ज का कहना है कि बारातियों में आपस में ही झगड़ा हो गया था। इसी पुलिस ने पहुंचकर शांत कर दिया।
- BIG NEWS
- CITIES UPDATES
- EXPERTS ADVICE
- GOOD NEWS
- JOB OPTIONS
- LATEST TRENDS
- OUR LIFESTYLE
- PUBLIC VOICE
- SPECIAL GALLERY
- ZONAL REPORTS