AGRA-MATHURA ZONE BUREAU: हाथरस/सासनी। कहते हैं की जब अपना धरण निश्चित हो जाए तो कठिन से कठिन परीक्षा भी आसान हो जाती है। और जहां शिक्षा देने वाले अच्छे गुरु मिल जाएं तो कठिन से कठिन परीक्षा भी आसान हो जाती है। संविलयन विद्यालय की अध्यापिका ने एक छात्र को अच्छी शिक्षा देकर उसका चयन अटल आवासीय विद्यालय में करा दिया। जिसके विद्यालय से लेकर छात्र के परिजनों ने खुशी जाहिर की। और छात्र को मिठाई खिलाकर फूलमाला पहना कर स्वागत करते हुए हौसला अफजाई की।
बता दें की गांव बसई काज़ी के संविलयन विद्यालय की छात्र अंजली का चयन अटल आवासीय विद्यालय में हो गया है। जिसका प्रवेश परिणाम भी घोषित हो गया है। और अंजिल का चयन कक्षा छः में हुआ है। अब अंजली कक्षा छः से इंटर तक की पढ़ाई अटल आवासीय विद्यालय रह कर करेगी। जो पूरी तरह निशुल्क रहेगी। वहीं परीक्षा की तैयारी संविलयन विद्यालय की सहायक अध्यापिका पूनम दीक्षित ने करी थी। पूनम दीक्षित ने बच्ची और अभिभावकों को फूल माला पहनाकर मिठाई खिलाई। इस दौरान मोजूदा शिक्षकों द्वारा बच्ची को उपहार देकर सम्मानित करते हुए हौसला अफजाई की। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित रहे।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –
- UP TOP NEWS: उत्तर प्रदेश के 513 मदरसों की मान्यता होगी खत्म… मदरसा बोर्ड की बैठक में हुआ फैसला, जानिए वजह
- BHADOHI NEWS: भदोही में खुदकुशी का मामला !… सपा विधायक के आवास पर फंदे से लटका मिला युवती का शव
- GANESHOTSAV 2024: गाजे-बाजे के साथ विराजे गणपति.. 10 दिवसीय गणेशोत्सव की हुई शुरुआत.. गूंज रहा ‘गणपति बप्पा मोरया’ का जयकारा
- PRAYAGRAJ NEWS: प्रयागराज जंक्शन के पुल पर अचानक लगी आग, जान बचाकर भागे यात्री
- LUCKNOW BUILDING COLLAPSE: लखनऊ में हादसा.. भारी बारिश के दौरान ढही 3 मंजिला इमारत.. 6 की मौत, 25 घायल