AGRA-MATHURA ZONE BUREAU: हाथरस/सासनी। कहते हैं की जब अपना धरण निश्चित हो जाए तो कठिन से कठिन परीक्षा भी आसान हो जाती है। और जहां शिक्षा देने वाले अच्छे गुरु मिल जाएं तो कठिन से कठिन परीक्षा भी आसान हो जाती है। संविलयन विद्यालय की अध्यापिका ने एक छात्र को अच्छी शिक्षा देकर उसका चयन अटल आवासीय विद्यालय में करा दिया। जिसके विद्यालय से लेकर छात्र के परिजनों ने खुशी जाहिर की। और छात्र को मिठाई खिलाकर फूलमाला पहना कर स्वागत करते हुए हौसला अफजाई की।

बता दें की गांव बसई काज़ी के संविलयन विद्यालय की छात्र अंजली का चयन अटल आवासीय विद्यालय में हो गया है। जिसका प्रवेश परिणाम भी घोषित हो गया है। और अंजिल का चयन कक्षा छः में हुआ है। अब अंजली कक्षा छः से इंटर तक की पढ़ाई अटल आवासीय विद्यालय रह कर करेगी। जो पूरी तरह निशुल्क रहेगी। वहीं परीक्षा की तैयारी संविलयन विद्यालय की सहायक अध्यापिका पूनम दीक्षित ने करी थी। पूनम दीक्षित ने बच्ची और अभिभावकों को फूल माला पहनाकर मिठाई खिलाई। इस दौरान मोजूदा शिक्षकों द्वारा बच्ची को उपहार देकर सम्मानित करते हुए हौसला अफजाई की। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित रहे।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –
- UP BIG NEWS: अवध में आंधी-बारिश का कहर… दीवार गिरी, छप्पर उड़े… बाराबंकी और अयोध्या में 10 की मौत, 10 गंभीर घायल
- UP HIGHLIGHTS VACANCY: उत्तर प्रदेश हाईलाइट्स के डिजिटल सेक्शन में युवा पत्रकारों की जरूरत, फिलहाल करना होगा वर्क फ्रॉम होम
- UP HIGHLIGHTS EXCLUSIVE: प्रयागराज के सरस्वती हाईटेक सिटी के आवासों में पानी की सप्लाई के लिए पंप हाउस बनाने का काम शुरू, यहीं लगना है रेलनीर का प्लांट
- UP WEATHER UPDATE: उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश से मौसम हुआ सुहाना, अगले 2 दिनों के लिए बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट
- PRAYAGRAJ NEWS: प्रयागराज के दारागंज में राम नवमी के अवसर पर निकाली गई भव्य शोभा यात्रा, देखिए वीडियो