AGRA-MATHURA ZONE BUREAU: हाथरस/सासनी। कहते हैं की जब अपना धरण निश्चित हो जाए तो कठिन से कठिन परीक्षा भी आसान हो जाती है। और जहां शिक्षा देने वाले अच्छे गुरु मिल जाएं तो कठिन से कठिन परीक्षा भी आसान हो जाती है। संविलयन विद्यालय की अध्यापिका ने एक छात्र को अच्छी शिक्षा देकर उसका चयन अटल आवासीय विद्यालय में करा दिया। जिसके विद्यालय से लेकर छात्र के परिजनों ने खुशी जाहिर की। और छात्र को मिठाई खिलाकर फूलमाला पहना कर स्वागत करते हुए हौसला अफजाई की।
बता दें की गांव बसई काज़ी के संविलयन विद्यालय की छात्र अंजली का चयन अटल आवासीय विद्यालय में हो गया है। जिसका प्रवेश परिणाम भी घोषित हो गया है। और अंजिल का चयन कक्षा छः में हुआ है। अब अंजली कक्षा छः से इंटर तक की पढ़ाई अटल आवासीय विद्यालय रह कर करेगी। जो पूरी तरह निशुल्क रहेगी। वहीं परीक्षा की तैयारी संविलयन विद्यालय की सहायक अध्यापिका पूनम दीक्षित ने करी थी। पूनम दीक्षित ने बच्ची और अभिभावकों को फूल माला पहनाकर मिठाई खिलाई। इस दौरान मोजूदा शिक्षकों द्वारा बच्ची को उपहार देकर सम्मानित करते हुए हौसला अफजाई की। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित रहे।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –
- MAHAKUMBHA 2025: महाकुंभ मेला क्षेत्र में 13 दिसंबर को आएंगे PM मोदी.. करीब 7 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण… CM योगी और रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने तैयारियों का लिया जायजा
- MAHAKUMBHA 2025: महाकुंभ में पहली बार AI के जरिए होगा बिछड़े हुए लोगों को अपनों से मिलाने का काम.. बनाए जा रहे 10 केंद्र.. CM योगी ने किया शुभारंभ
- PRAYAGRAJ ROAD ACCIDENT: प्रयागराज में सड़क हादसा.. 2 बाइक की भिड़ंत.. 3 युवकों की मौत, 3 गंभीर घायल
- अग्निवीर बन के लौटा प्रयागराज का शेर,गांव वालों में खुशी का माहौल
- MAHAKUMBHA 2025: महाकुंभ मेले में नहीं होगी बिजली कटौती, बिछाई जा रही 182किलोमीटर की एचटी और 1405 किलोमीटर की एलटी लाइन