AGRA-MATHURA ZONE BUREAU: हाथरस में कोतवाली सिकंदराराऊ क्षेत्र के गांव पोरा में सोमवार की रात छप्पर के नीचे सो रहे दंपति की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी गई। दुकान पर सामान खरीदने को लेकर विवाद होने पर नामजद पिता-पुत्रों ने वारदात को अंजाम दिया। इस मामले में पुलिस ने हत्यारोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक हत्यारोपी फरार है। गांव पोरा निवासी पंकज कुमार ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा है कि सोमवार शाम करीब चार बजे उसके पिता बौबी की दुकान पर सामान खरीदने के दौरान किसी बात पर नन्नू से वाद विवाद हो गया था। उस समय मामला शांत हो गया था। रात करीब 10:30 बजे उसकी मां 40 वर्षीय सुनीता देवी और 45 वर्षीय पिता बॉबी खेत पर बनी दुकान के बाहर छप्पर के नीचे सो रहे थे। जबकि वह अंदर दुकान में सो रहा था। रात करीब साढ़े दस बजे मां के चिल्लाने की आवाज आई तो वह दुकान से बाहर निकला। आरोप है कि नन्नू पुत्र देवीराम निवासी टोडरपुर ने कुल्हाड़ी से प्रहार कर उसकी आंखों के सामने पिता की हत्या कर दी। उसकी मां जान बचाकर भागी तो नन्नू के बेटे राजकुमार और रामू ने मां को घेर लिया और कुल्हाड़ी व डंडों से प्रहार करना शुरू कर दिया, जिससे मां की भी मौत हो गई।वह खुद अपनी जान बचाकर सौंप के खेत में जाकर छिप गया। पोरा में दंपति की हत्या करने की सूचना मिलते ही एसपी निपुण अग्रवाल घटनास्थल पर पहुंच गए। रात में ही पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस ने रात में ही तहरीर के आधार पर तीनों नामजदों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। कुछ घंटे बाद ही हत्यारोपी पिता- पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। अभी एक हत्यारोपी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। एसपी हाथरस, निपुण अग्रवाल ने कहा कि इस मामले में हत्यारोपी पिता पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। मौके से कुल्हाड़ी और डंडा बरामद हुआ है।
थाने के बाहर शव रखकर हंगामा
कोतवाली क्षेत्र के गांव पोरा के दंपति की हत्या में पकड़े गए हत्यारोपियों को छोड़े जाने की अफवाह से गुस्साए परिजन व रिश्तेदारों ने दोनों शवों को कोतवाली के बाहर जीटी रोड पर रखकर हंगामा किया। वे हत्यारोपियों को अपने हवाले करने की मांग करने लगे। इसको लेकर उनकी पुलिस से खूब नोकझोंक हुई। भीड़ को काबू पाने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए लाठियां फटकार कर उन्हें दूर तक दौड़ा दिया। इससे काफी देर तक जाम लगा रहा। पुलिस ने हंगामा करने वाले कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया है।गांव पोरा में बौबी और उसकी पत्नी को टोडरपुर के पिता व पुत्रों ने सोमवार रात कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी थी। हत्यारोपी पिता-पुत्र को पुलिस ने रात में ही पकड़ लिया। इसके बाद अफवाह उड़ी की दोनों आरोपियों को छोड़ दिया है। इस पर परिजन आक्रोशित हो गए। मंगलवार शाम पोस्टमार्टम होने के बाद परिजनों ने एम्बुलेंस में रखे दोनों शवों को कोतवाली सिकंदराराऊ के बाहर जीटी रोड पर रख लिया और हंगामा करने लगे। वे लोग हत्यारोपी पिता पुत्र को उन्हें सौंपने की मांग करने लगे। इसे लेकर करीब एक घंटे तक हंगामा होता रहा। पुलिस ने भीड़ को काबू में करने के लिए लाठियां फटकार कर उन्हें खदेड़ दिया। शवों को तुरंत एंबुलेंस में रखकर पोरा भेज दिया। इस दौरान कोतवाली पुलिस ने हंगामा कर रहे आधा दर्जन युवकों को हिरासत में लिया है। इस बीच जीटी रोड पर दोनों शवों के रखे होने के कारण काफी देर तक जाम की स्थिति बनी रही।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –
- UP BIG NEWS: भारी बारिश से उत्तर प्रदेश में 7 लोगों की मौत.. 18 जिले बाढ़ से प्रभावित.. इन जगहों के लिए अलर्ट
- VANDE BHARAT TRAIN: वाराणसी-नई दिल्ली के बीच 15 सितंबर से चलेगी 20 कोच की पहली वंदे भारत ट्रेन, PM मोदी दिखाएंगे हरी झंडी
- UP TOP NEWS: उत्तर प्रदेश के 513 मदरसों की मान्यता होगी खत्म… मदरसा बोर्ड की बैठक में हुआ फैसला, जानिए वजह
- BHADOHI NEWS: भदोही में खुदकुशी का मामला !… सपा विधायक के आवास पर फंदे से लटका मिला युवती का शव
- GANESHOTSAV 2024: गाजे-बाजे के साथ विराजे गणपति.. 10 दिवसीय गणेशोत्सव की हुई शुरुआत.. गूंज रहा ‘गणपति बप्पा मोरया’ का जयकारा