HIGHLIGHTS NEWS NETWORK: उत्तर प्रदेश के कई शहरों में दिवाली पर आग लगने की घटनाएं हुई हैं, जिससे बड़ा नुकसान हुआ है। मिर्जापुर में आग से घर में सो रहे 2 मासूमों की मौत हुई है। मथुरा के अस्थायी पटाखा बाजार में आग लगने से 12 लोग झुलस गए और मुरादाबाद में पटाखे की आग से 12 कच्चे घर जलकर राख हो गए।
वहीं, अमरोहा के हसनपुर में पटाखा जलाते वक्त 5 बच्चे झुलस गए। शाहजहांपुर में ट्रांसफार्मर में आग लगी और पास खड़ी कार भी जल गई। वाराणसी में दिवाली की रात आग का तांडव देखने को मिला। यहां टेंट हाउस और साड़ी के गोदाम सहित 4 जगहों पर आग लगी, जिससे लाखों रुपये के सामानों का नुकसान हुआ। गाजियाबाद में पेपर और गत्ते के गोदाम में आग लगने से बड़ा नुकसान हुआ।
इसके अलावा आगरा के शमसाबाद इलाके में मॉडल शॉप, इटावा में एक मकान, झांसी में ऑटो पार्ट्स के गोदाम, कुशीनगर के देवपोखर बाजार, महराजगंज में कपड़े की दुकान, सिद्धार्थनगर में कॉस्मेटिक की दुकान, कुशीनगर में बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान, श्रावस्ती में 2 इलाकों और मुजफ्फरनगर में कई जगहों पर आग लगी। वहीं, दिवाली से एक दिन पहले प्रयागराज में दोने-पत्तल की दुकान में आग लगने से व्यापारी सदमे में आ गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
प्रयागराज में दिवाली से एक दिन पहले लगी आग
प्रयागराज के बहादुरगंज इलाके में दिवाली से एक दिन पहले शनिवार सुबह करीब 10 बजे 3 मंजिला मकान में बनीं दोने-पत्तल की दुकान में आग लग गई, जिससे लाखों रुपये के सामान का नुकसान हो गया और सदमे में आने से व्यवसायी विनोद केसरवानी की मौत हो गई। बता दें कि बताशा मंडी में विनोद केसरवानी अपनी पत्नी, एक बेटे और उसके परिवार के साथ बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर रहते थे। आग लगने के वक्त घर में विनोद और उनकी पत्नी ही मौजूद थे। आग सबसे पहले ग्राउंड फ्लोर पर आग लगी। ग्राउंड फ्लोर पर ही दोना-पत्तल का बड़ा गोदाम बनाया गया था। भारी मात्रा में दोना-पत्तल रखे होने से आग तेजी से फैली और दूसरे फ्लोर तक पहुंच गई। इस दौरान मौके पर पहुचीं फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाने और वहां फंसे पति-पत्नी को बचाने के लिए कड़ी मशक्कत की। फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियों ने 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को 40 फेरे लगाने पड़े। बताया जा रहा है आग शार्ट सर्किट के चलते लगी थी। वहीं, अपनी आंखों के सामने अपना सारा सामान जलता देख विनोद केसरवारी अपनी जान की परवाह किए बिना आग में कूदे जा रहे थे और जलकर मर जाने की बात कह रहे थे। फायर ब्रिगेड की टीम ने उन्हें जबरन वहां से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। व्यापारी विनोद केसरवानी की मौत की जानकारी होने पर मेयर गणेश केसरवानी ने भी अपने सभी कार्यक्रम निरस्त कर दिए और उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए। मेयर ने मृतक व्यापारी के परिजनों को ढांढस बंधाया।
मिर्जापुर में आग से मासूमों की मौत
मिर्जापुर के राजगढ़ थाना इलाके में दिवाली के दिन रविवार की रात दिये की आग से बड़ा हो गया। यहां के के सोनबरसा गांव में एक घर में सो रहे 2 मासूमों की जलकर मौत हो गई। हादसे में 3 साल की सुनीता और 1 साल के गौरव की मौत हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों को बेड पर सुलाकर परिजन किसी काम से घर से बाहर चले गए थे और घर के अंदर कमरे में दिया जल रहा था।
मथुरा में 12 लोग गंभीर रूप से झुलसे
मथुरा के राय इलाके में दिवाली के मौके पर रविवार दोपहर लगे अस्थायी पटाखा बाजार में आग लग गई। पटाखों में आग लगने से व्यापारियों का लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। इस दौरान एक पुलिसकर्मी सहित 12 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया । वहीं, फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पर काबू पाया। आग लगने के कारण की जांच की जा रही है।
कासगंज में 2 मंजिला मकान में लगी आग
कासगंज में दिवाली की रात 2 मंजिला मकान में आग लग गई। इस दौरान आग की लपटों में पूरा परिवार बुरी तरह फंस गया। फायर कर्मियों ने सीढ़ी लगाकर परिवार के 3 सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाला। इनमें एक डेढ़ साल की मासूम बच्ची भी शामिल थी। इस दौरान एक महिला आग से झुलस गई और घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। परिवार के सदस्यों को घर से निकालने के बाद फायर कर्मियों ने आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि घर में जलाए गए दियों से आग लगी।
आगरा में मॉडल शॉप में लगी आग
आगरा के शमसाबाद इलाके में दिवाली के दौरान रविवार रात करीब 10 बजे मॉडल शॉप में भीषण आग लग गई। फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियों ने करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग में लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले पुलिसकर्मियों ने दुकानदारों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया था। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के चलते लगी थी।
इटावा के कोतवाली इलाके में मकान में लगी आग
इटावा के शहर कोतवाली इलाके में दिवाली के दौरान रविवार रात एक मकान की दूसरी मंजिल पर आतिशबाजी के दौरान रॉकेट गिरने से आग लग गई। ये हादसा इस्लामिया इंटर कॉलेज के पीछे हुआ। यहां मकान की छत पर बने कमरे में आग फैलने से करीब 50 हजार रुपये का सामान जलकर राख हुआ है। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।
झांसी में ऑटो पार्ट्स के गोदाम में लगी आग
झांसी के शिवाजी नगर में दिवाली के दौरान रविवार शाम एक मकान में बने ऑटो पार्ट्स के गोदाम में भीषण आग लग गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने यहां आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत की। आग से व्यापारी इसविंदर सिंह को लाखों का नुकसान होने का अनुमान है। बता दें कि झोकनबाग इलाके में रहने वाले व्यापारी इसविंदर सिंह की इलाइट चौराहे के पास ऑटो पार्ट्स की दुकान है।
कुशीनगर के देवपोखर बाजार में लगी आग
कुशीनगर के देवपोखर बाजार में दिवाली के दिन रविवार को एक दुकान में भीषण आग लग गई। इस दौरान दुकान में रखे 5 सिलेंडर में भी ब्लास्ट हुआ। तुर्कपट्टी थाना इलाके में इस हादसे के दौरान भगदड़ की स्थिति बन गई थी। वहीं, जब तक मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची, तब सब कुछ खत्म हो चुका था। बताया जा रहा है कि दुकान बिरजू जायसवाल की है, जो सेवरही थाना इलाके के पचरुखिया का रहने वाला है।
श्रावस्ती में 2 इलाकों में लगी भीषण आग
श्रावस्ती में दिवाली की रात 2 इलाकों में भीषण आग लग गई। भचकाही इलाके में आग से एक व्यक्ति और उसके 2 बेटों के घर जल गए। सिरसिया थाना इलाके में हुए इस हदासे के दौरान करीब 5 लाख रुपये की संपत्ति के नुकसान का अनुमान है। वहीं, कटरा इलाके में पटाखा जलाते वकत 3 लोग झुलस गए। नवीन मार्डन थाना इलाके में हुए इस हादसे में गंभीर रूपसे झुलसे एक व्यक्ति को बहराइच के मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है।
मुजफ्फरनगर में कई जगहों पर लगी आग
मुजफ्फरनगर में सिविल लाइन थाना इलाके में आग ने तांडव मचाया। यहां की इंद्रा यकॉलोनी के एक मकान में दिवाली की रात आग लग गई। आग लगने से घर में रखा डेढ़ लाख रुपये कैश और कपड़े जल गए। आग लगने से करीब 10 लाख के सामान का नुकसान होना बताया जा रहा है। फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियों ने करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इसके अलावा नई मंडी कोतवाली इलाके में कुकड़ा सब्जी मंडी के पास और जौली रोड पर पटाखों से 2 कबाड़ियों के गोदाम में आग लग गई। वहीं, मंडी कोतवाली से कुछ दूरी पर बारदाने की दुकान और सिविल लाइन इलाके के गाजावाली में रेडीमेड गारमेंट की दुकान के बाहर लकड़ी से बने छज्जे में आग लग गई। सभी जगहों पर लगी आग से काफी नुकसान हुआ है। सभी जगहों पर लगी आग पर काबू पाल लिया गया है।
सिद्धार्थनगर में कॉस्मेटिक की दुकान में लगी आग
सिद्धार्थनगर के चिल्हिया थाना इलाके में पल्टादेवी चौराहे के पास दिवाली के दिन रविवार शाम कास्मेटिक की दुकान में भीषण आग लग गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया। इस हादसे में 15 लख रुपये से ज्यादा का सामान जलकर राख होने का अनुमान है।
महराजगंज में कपड़े की दुकान में लगी आग
महराजगंज के नौतनवा इलाके में रविवार रात करीब 2 बजे कपड़े की दुकान में भीषण आग लग गई, जिससे लाखों रुपये के सामान का नुकसान हो गया। आग पर काबू पाने के लिए नेपाल से भी फायर ब्रिगेड को बुलाया गयाl कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने की वजह शॉर्टसर्किट होना बताया जा रहा है।
कुशीनगर में बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान में लगी आग
कुशीनगर के हाटा कोतवाली इलाके देऊर चौराहे पर दीवाली की रात एक बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान में आग लग गई, जिससे करीब 2 लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया। दुकान में थिनर की वजह से आग पर काबू में काफी मशक्कत करना पड़ा।
गाजियाबाद मे रॉयल टावर मार्केट में लगी आग
गाजियाबाद के रॉयल टावर मार्केट में दिवाली के दौरान रविवार रात आग लग गई। यहां की कई दुकानों में फैली आग पर फायर ब्रिगेड ने काबू पाया। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।