#Kannauj #Police #Eencounter #Scoundrel #कन्नौज #पुलिस #बदमाश #मुठभेड़
KANPUR ZONE BUREU: कन्नौज में पुलिस की आज सुबह सर्राफ को लूटने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हो गए। इसमें से एक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं, बदमाशों की गोली लगने से 2 सिपाही भी घायल हुए हैं। पकड़े गए बदमाशों के पास से करीब 250 ग्राम सोना ैर आधा किलो चांदी सहित 4 लाख 30 हजार रुपये बरामद हुअ हैं।
बता दें कि ये मुठभेड़ गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के फर्रुखाबाद बाईपास पर वाहन चेकिंग के दौरान हुई थी। कन्नौज के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के समधन के रहने वाले अयाज की लूट और हत्या के बाद कन्नौज पुलिस सहित आस-पास जिलों की 20 टीमें बदमाशों की खोज में लगी हुई थी। पुलिस की जांच में लूट करने वालों में शातिर इजहार और उसके साथी तालिब के नामों की पुष्टि हुई थी। इसके बाद पुलिस दोनों को तलाश करने में जुटी हुई थी।
एसपी अमित कुमार आनंद के मुताबिक आज सुबह संदिग्धों के सड़क से निकलने की सूचना पर गुरसहायगंज पुलिस ने बाइपास पर वाहन चेकिंग शुरू करायी। चेकिंग के दौरान अपाचे बाइक से आ रहे बदमाशों पुलिस पर फायरिंग कर भागने की कोशिश की। बदमाशों की गोली 2 सिपाहियों को भी लगी। इसके बाद पुलिस ने पीछा कर बदमाशों पर गोली चलाई तो दोनों घायल होकर गिर पड़े। दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इजहार की इलाज के दौरान मौत हो गई। एसपी ने बताया कि मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाशों के पास से करीब 20 लाख रुपये कीमत का सोना, चांदी और कैश मिला है।