NOIDA ZONE BUREAU: बुलंदशहर से अमरोहा को जोड़ने वाले पुल के तीन पिलर गिरने के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। यूपी स्टेट ब्रिज कॉरपोरेशन ने शासन की जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्यदायी संस्था को 3 साल के लिए ब्लैक लिस्ट कर दिया है। साथ ही लापरवाही बरतने पर कार्यदायी संस्था के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ FIR के भी निर्देश जारी किए गए हैं।
बता दें कि बीते शुक्रवार की रात निर्माणधीन पुल के तीन स्लैब गिर गए थे शासन के आदेश पर पीडब्ल्यूडी के चीफ इंजीनियर ने 31 मार्च 2024 को मौके पर पहुंचकर पिलर गिरने की जांच की थी। निर्माण में चीफ इंजीनियर की ओर की गई जांच में गड़बड़ी पाए जाने पर कार्रवाई की गई है। इस मामले में जिलाधिकारी ने 3 सदस्यों की जांच कमेटी टीम गठित की गई थी। पी स्टेट ब्रिज कॉरपोरेशन की टीम ने मौके पर पहुंच कर बारीकी से पड़ताल की, जिससे बाद बड़ी कार्रवाई की गई है।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –
HOLI 2024: ब्रज-काशी के साथ ही हर शहर में बरसे रंग, रामलला के भव्य मंदिर में खेली गई पहली होली