NOIDA AND BAREILLY ZONE BUREAU: लखनऊ से चंडीगढ़ जा रही एक्सप्रेस ट्रेन में आज दोपहर बड़ा हादसा टल गया। दअसल, बिजनाैर के चंदक रेलवे स्टेशन पर पर पहुंचने से पहले ही अचानक इस एक्सप्रेस ट्रेन के पहिये में चिंगारी से धुआं उठ लगा। ये धुआं कोच में भरने लगा तो यात्रियों में आग लगने की दहशत फैल गई और अफरा-तफरी का माहौल हो गया। ऐसे में ट्रेन की रफ्तार थोड़ी धीमी होते ही लोगों ने ट्रेन से छलांग भी लगा दी।
चलती ट्रेन कूदने वाले लोग घायल हुए हैं और उनका इलाज जारी है। वहीं, यात्रियों में इतनी दहशत फैल गई थी कि चंदक रेलवे स्टेशन पर हालात के काबू होने और फिर ट्रेन की आगे रवानगी की घोषणा के बाद भी उसमें सवार नहीं हुए। ज्यादातर यात्री किसी दूसरी ट्रेन से आगे की यात्रा की कोशिश करते रहे।
बता दें कि चंदक रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के रुकते ही पहिये से उठ रही चिंगारी पर काबू पाया गया। इसके बाद चंदक रेलवे स्टेशन पर काफी देर तक लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन खड़ी रही और अधिकारियों ने पूरी तरह चेकिंग की। साथ ही इस दाैरान देहरादून से लखनऊ जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस को भी इसी स्टेशन पर रोकना पड़ा। फिलहाल ट्रेन के पहिये से चिंगारी निकलने के इस मामले की जांच की जा रही है।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –
LOK SABHA ELECTION 2024: लोकसभा चुनाव के छठवें चरण का मतदान संपन्न, UP में 54.02 फीसदी मतदान