HIGHLIGHTS NEWS DESK: फेस सीरम लगाने का फायदा स्किन को तभी मिलता है, जब इसे सही तरीके से लगाया जाए। अगर आप फेस सीरम के इस्तेमाल के वक्त गलतियां करते हैं तो इससे फेस स्किन पर बुरा असर पड़ता है। इसी कारण फेस पर पिंपल सहित बहुत से साइट इफेक्ट देखने को मिलते हैं। फेस सीरम का ज्यादा फायदा तभी मिलेगा जब इसे सही ढंग से अपनी स्किन पर अप्लाई किया जाएगा। चलिए उन गलतियों को जानते हैं, जो अक्सर लोग फेस सीरम का इस्तेमाल करते हुए करते हैं।
चेहरा साफ न करना
बिना चेहरा साफ किए सीरम का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इससे स्किन परअसर नहीं दिखेगा। दरअसल, चेहरे पर मौजूद गंदगी सीरम को स्किन के अंदर नहीं जाने देगी। इससे आपको सीरम का फायदा नहीं दिखेगा। ग्लोइंग स्किन के लिए सबसे पहले फेस साफ करें और फिर सीरम का इस्तेमाल करें।
ड्रॉपर को फेस पर न टच करें
ड्रॉपर से फेस टच होने पर फिर से उसे बोतल में डाला जाता है। इससे इंफेक्शन का खतरा बढ़ सकता है। इसलिए या तो ड्रॉपर से सीरम लेकर हाथ पर निकाल लेना चाहिए। या फिर ड्रॉपर को थोड़ा ऊपर रखकर सीरम फेस पर डालना चाहिए।
कम बूंदों का इस्तेमाल करें
सीरम की सिर्फ 4 से 5 बूंदे ही अपनी स्किन पर लगानी चाहिए। ऊपर की तरफ सर्कुलर मोशन में सीरम को अप्लाई करना चाहिए। ऐसा करने से 4-5 बूंद सीरम ही पूरे फेस पर अच्छे से लग जाएगा और चेहरा ज्यादा ऑयली भी नहीं दिखेगा।
चेहरा रगड़ना
सीरम को चेहरे पर लगाकर रगड़ना नहीं चाहिए, बल्कि हल्के हाथ से स्किन पर टैब-टैब करना चाहिए। इससे सीरम आराम से स्कीन के अंदर चला जाएगा।
ध्यान में रखें स्किन टाइप
कुछ लोग अपनी स्किन टाइप जाने बिना ही कोई भी सीरम खरीद लेते हैं। ऐसा करने से आपकी स्किन पर सीरम का फायदा नहीं होगा, बल्कि इससे बुरा असर पड़ेगा। सीरम के इस्तेमाल से पहले अपनी स्किन देखें। अगर आपकी ऑयली स्किन है तो आपके लिए लिक्विड कंसीसटेंसी वाले सीरम का इस्तेमाल करना सही रहेगा। वहीं ड्राई है तो ऐसा सीरम चुनें जिसमें ऑयल हो।
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी को केवल सुझाव के रूप में लें। किसी भी उपचार/दवा/डाइट के लिए अपने विवेक के आधार पर निर्णय लेते हुए डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह भी लें। UTTAR PRADESH HIGHLIGHTS किसी भी अनहोनी के लिए जिम्मेदार नहीं होगा।
UP HIGHLIGHTS में प्रकाशित ये लेख भी पढ़िए –
SPECIAL FOOD ITEMS: ये खास फूड आइटम्स भी दूर करते हैं डिप्रेशन और एंग्जाइटी.. इनके बारे में जानिए