HIGHLIGHTS NEWS DESK: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (S.B.I.) सर्किल बेस्ड ऑफिसर (C.B.D.) के पदों पर बंपर भर्ती करने जा रहा है। इसके लिए हाल ही में नोटिफिकेशन जारी किया गया है। CBD के 5280 पदों के लिए 22 नवंबर 2023 से भर्ती प्रक्रिया जारी है। नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 12 दिसंबर 2023 है।
CBD के इन 5 हजार से ज्यादा पदों के लिए योग्य और इच्छुक कैंडिडेट्स SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। साथ ही आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी सभी जानकारी भी इस वेबसाइट पर उपलब्ध है। आवेदन इस लिंक पर क्लिक करके भी आवेदन कर सकते हैं और इन पदों के संबंध में जारी नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।
बता दें कि इन पदों के लिए आवेदक की शैक्षणिक योग्यता स्नातक (Graduation) होनी चाहिए। आवेदक का देश के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या कॉलेज से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक (Graduation) किया हुआ होना जरूरी है। साथ ही क्षेत्रीय भाषा का भी ज्ञान होना चाहिए।
इस पद आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 30 साल निर्धारित की गई है। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियम के अनुसार छूट मिलेगी। सामान्य, OBC और EWS श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये रखा गया है। SC, ST और दिव्यांग श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क में आवश्यक छूट है।
कैंडिडेट्स का चयन ऑनलाइन टेस्ट, स्क्रीनिंग और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इन पदों पर भर्ती के लिए 2 घंटे का ऑनलाइन टेस्ट जनवरी 2024 में होगा। जारी किए गए नोटिफिकेशन में ऑनलाइन टेस्ट, स्क्रीनिंग और इंटरव्यू के बारे में विस्तार से बताया गया है।