NOIDA ZONE BUREAU: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर रेल हादसा हुआ है। आज अमरोहा रेलवे स्टेशन के नजदीक मुरादाबाद से दिल्ली की तरफ जा रही मालगाड़ी पलट गई। मालगाड़ी के 10 डिब्बे पलट गए। बताया जा रहा है कि 2 डिब्बों में केमिकल भरा हुआ है। वहीं, 8 डिब्बे खाली बताए जा रहे हैं। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
आस-पास मौजूद लोगों के मुताबिक हादसा तेज धमाके के साथहुआ, जिससे लोगों के होश उड़ गए। इस दौरान मालगाड़ी के परखच्चे उड़ गए। साथ ही रेलवे ट्रैक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मालगाड़ी अप लाइन पर थी, लेकिन पलटने के बाद डाउन लाइन पर मालगाड़ी के डिब्बे बिखर गए हैं।
![AMROHA RAIL ACCIDENT: UP में फिर रेल हादसा.. अमरोहा में मालगाड़ी पलटी, 10 डिब्बे बेपटरी.. कई ट्रेनें प्रभावित 2](https://uphighlights.in/wp-content/uploads/2024/07/Untitled-design-64.png)
मालगाड़ी पलटने की जानकारी मिलते ही रेलवे पूरी तरह अलर्ट हो गया। रेलवे के अधिकारी और जीआरपी मौके पर पहुंची। इस हादसे के संबंधी सभी जानकारी जुटाई जा रही है। वहीं, इस हादसे चलते दिल्ली और मुरादाबाद की तरफ से आने-जाने वाली कई ट्रेनें प्रभावित हो गई हैं।
![AMROHA RAIL ACCIDENT: UP में फिर रेल हादसा.. अमरोहा में मालगाड़ी पलटी, 10 डिब्बे बेपटरी.. कई ट्रेनें प्रभावित 3](https://uphighlights.in/wp-content/uploads/2024/07/Untitled-design-66.png)
मुरादाबाद मंडल के रेलवे अधिकारी अभी इस हादसे के बारे में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं। अमरोहा के स्थानीय प्रशासन ने बताया कि आस-पास के लोगों को मौके पर हटाया जा रहा है।
UP HIGHLIGHTS में प्रकाशित ये ख़बरें और लेख भी पढ़िए-
INDIA POST VACANCY: इंडिया पोस्ट में बंपर वैकेंसी, GDS के 44 हजार से ज्यादा पदों पर हो रही भर्ती