HIGHLIGHTS NEWS DESK: सनातन धर्म में सावन के महीने को बेहद खास और पवित्र महीना माना जाता है। सावन माह को श्रावण माह के नाम से भी जाना जाता है। ये पूरा महीना भगवान शिव की आराधना के लिए समर्पित होता है। मान्यता है कि सावन का महीना भगवान शिव जी को अतिप्रिय होता है। इसलिए वो धरती पर अपने भक्तों के कल्याण के लिए आते हैं। इस दौरान कुछ भक्त भगवान शिव और देवी पार्वती की विशेष पूजा भी करते हैं।
इस साल सावन के महीने की शुरुआत 22 जुलाई से हो रही है और इसका समापन 19 अगस्त को होगा। इस साल सावन के महीने का आरंभ सर्वार्थ सिद्धि योग में होने जा रहा है। इसके अलावा पहले सावन के दिन प्रीति योग, आयुष्मान योग और शुक्रादित्य, नवपंचम और शश योग का संयोग बन रहा है। ये सभी हर मायने में शुभ माना जाता है। सावन का महीना इस साल सोमवार के दिन से शुरू हो रहा है और इस दिन यानी सावन के पहले सोमवार के मद्देनजर काशी विश्वनाथ धाम सहित सभी शिव मंदिरों पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है। ऐसे में सभी जगहों पर खास तैयारियां तेज गति से की जा रही है और अब तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं।
काशी विश्वनाथ धाम और उसके इर्द-गिर्द के क्षेत्र और गंगा घाटों की सुरक्षा व्यवस्था का खाका खींच लिया गया है। गंगा में आदिकेशव घाट से अस्सी घाट तक जल पुलिस, पीएसी बाढ़ राहत दल और एनडीआरएफ के जवान मोटरबोट के साथ तैनात रहेंगे। ये जवान गंगा में लगातार पेट्रोलिंग भी करते रहेंगे। वहीं, सावन के हर सोमवार को काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा में आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) के कमांडो तैनात किए जाएंगे। पुलिस, पीएसी और अर्धसैनिक बलों के सुरक्षा घेरे को ATS के कमांडो मजबूती प्रदान करेंगे। इसके अलावा इस बार धाम के इर्द-गिर्द की गलियों और अन्य क्षेत्रों में महिला दर्शनार्थियों की सुरक्षा के मद्देनजर 150 से ज्यादा महिला पुलिसकर्मियों को सादे कपड़ों में भी तैनात किया जाएगा। गंगा में बढ़ते जलस्तर के मद्देनजर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए नगर निगम की ओर से बैरिकेडिंग कराई जाएगी। दशाश्वमेध, चौक और लक्सा थाने के 25 पुलिसकर्मियों की संयुक्त टीम श्रद्धालुओं के बीच सादे कपड़ों में भ्रमण कर निगरानी करेगी। अगर किसी ने श्रद्धालु को ठगने की कोशिश की तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
एसीपी दशाश्वमेध प्रज्ञा पाठक ने कहा कि विश्वनाथ धाम के इर्द-गिर्द की संकरी गलियों में सावन के हर हफ्ते रविवार रात से सोमवार रात तक बाइक नहीं खड़ी होने दी जाएगी। गलियों को अतिक्रमण मुक्त रखकर पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। भीड़भाड़ वाले हर एक पॉइंट पर भी महिला पुलिसकर्मी तैनात रहेंगी। पुलिस की ओर से हेल्प डेस्क और खोया-पाया केंद्र की भी व्यवस्था की जा रही है। दुकानदारों से आग्रह किया जा रहा है कि वो अपनी दुकान में रेट लिस्ट जरूर टांगकर रखें, जिससे किसी श्रद्धालु को ये ना लगे कि पूजन या किसी अन्य सामग्री का उनसे मनमाना रेट वसूला जा रहा है।
UP HIGHLIGHTS में प्रकाशित ये ख़बरें और लेख भी पढ़िए-
INDIA POST VACANCY: इंडिया पोस्ट में बंपर वैकेंसी, GDS के 44 हजार से ज्यादा पदों पर हो रही भर्ती
CLOVE OIL BENEFITS: पुरुषों के लिए रामबाण है लौंग तेल, इस्तेमाल करने से दूर हो सकती हैं ये 6 समस्याएं, जानें प्रयोग का तरीकाEdit