HIGHLIGHTS NEWS DESK : उत्तर प्रदेश के पंचायती राज विभाग में बंपर भर्ती हो रही है। पंचायत सहायक/अकाउंटेंट- डाटा एंट्री ऑपरेटर के 4821 पदों के लिए आज यानी 15 जून 2024 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 जून 2024 है। इस भर्ती प्रक्रिया के लिए 7 जून 2024 को नोटिफिकेशन जारी किया गया था। कैंडिडेट्स को इन पदों के लिए आवेदन से पहले नोटिफिकेशन जरूर पढ़ना चाहिए।
इन पदों के लिए पंचायतीराज विभाग की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए panchayatiraj.up.nic.in आवेदन किया जा सकता है। ऐसे युवा जो केवल 12वीं पास हैं और सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं, उनके लिए ये शानदार मौका माना जा रहा है।
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 (इंटरमीडिएट) उत्तीर्ण किया होना आवश्यक है। साथ ही उम्मीदवार का उसी ग्राम पंचायत का निवासी होना चाहिए, जिस ग्राम पंचायत के लिए वो आवेदन कर रहा है। जिन ग्राम पंचायतों के लिए ये भर्ती होनी है, उसकी जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
इन पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी को उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी। इस भर्ती के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है। सभी श्रेणी के उम्मीदवार निशुल्क आवेदन कर सकते हैं। पंचायत सहायकों के लिए 6000 रुपये मासिक वेतन दिए जाने की बात कही गई है। ज्यादा जानकारी लिए आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।
UP HIGHLIGHTS में प्रकाशित ये ख़बरें और लेख भी पढ़िए-