LUCKNOW ZONE BUREAU: उत्तर प्रदेश में नगर निकाय उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। शुक्रवार को जारी अधिसूचना के मुताबिक 8 जुलाई को मतदान और 10 जुलाई को मतगणना होगी। बता दें कि नगर निकायों में खाली हुए 29 सदस्य पदों के लिए ये उपचुनाव हो रहा है।
राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव सुनील कुमार श्रीवास्तव की ओर से जारी अधिसूचना के मुतबिक नामांकन पत्र 18 जून से लिए जा सकेंगे। 22 जून तक नामांकन पत्र भरे जा सकेंगे। इसकी जांच 24 जून को होगी। 26 जून को 11 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच नाम वापसी हो सकेगी। प्रतीक चिह्न 27 जून को आवंटित होंगे। इसके बाद 8 जुलाई को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। इसके बाद मतगणना 10 जुलाई को होगी।
साथ ही बता दें कि जिला निर्वाचन अधिकारी (DM) 15 जून को इस उपचुनाव के संबंध में सार्वजनिक नोटिस जारी करेंगे। रिटर्निंग अधिकारी 18 जून को अपने स्तर से सार्वजनिक नोटिस जारी करेंगे और 18 जून से ही नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू होगी। इस उपचुनाव के दौरान पड़ने वाले सभी सार्वजनिक अवकाश के दिनों में संबंधित कार्यालय खुले रहेंगे।
इन नगर पंचायतों और नगर पालिका परिषद में होगा उपचुनाव
बरियापुर (देवरिया), नई बाजार (भदोही), मोहान (उन्नाव), अचलगंज (उन्नाव), खीरी (लखीमपुर खीरी), नगर पालिका परिषद बांदा, नगर पालिका परिषद तिलहर (शाहजहांपुर), नगर पालिका परिषद अनूपशहर (बुलंदशहर), टीकरी (बागपत), खैर (अलीगढ़), हर्रा (मेरठ), नगर पालिका परिषद हसनपुर (अमरोहा), टिकैतनगर (बाराबंकी), कुरसठ (हरदोई), कादीपुर (सुल्तानपुर), समधन (कन्नौज), नगर पालिका परिषद बिलासपुर (रामपुर), केमरी (रामपुर), चरथावल (मुजफ्फरनगर), नगर पालिका परिषद मोहम्मदाबाद (गाजीपुर), नगर पालिका परिषद गाजीपुर, नगर पालिका परिषद जमानियां (गाजीपुर), नगर पालिका परिषद समधर (झांसी), शिवगढ़ (रायबरेली), नगर पालिका परिषद फतेहपुर, कारीकान धाता (फतेहपुर), प्रतापगढ़ सिटी, सहजनवां (गोरखपुर)।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –