PRAYAGRAJ ZONE BUREAU: कौशांबी ज़िले की मंझनपुर पुलिस ने RO/ARO परीक्षा पेपर लीक मामले में एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार गैंग के सरगना सहित 4 सदस्यों को न्यायलय में पेश किया। जहा से आरोपियों को जेल भेज दिया गया। इससे पहले पुलिस टीम ने गैंग के अन्य सदस्यों को जेल भेजे चुकी है।

आप को बता दे कि 15 मार्च को पुलिस परीक्षा मामले में मंझनपुर थाना अध्यक्ष संतोष शर्मा और उनकी टीम ने अरुण कुमार और शौरभ शुक्ला को गिरफ़्तार किया था। दोनों आरोपियों से पूछताछ में RO/ARO पेपर लीक में राजीव नयन मिश्रा का नाम आया। 2 अप्रैल को एसटीएफ ने राजीव नयन मिश्रा को गिरफ़्तार कर लिया। इसके बाद परत दर परत मामला खुलता चला गया।

पेपर लीक मामले की तफ़्तीश कर रही एसटीएफ टीम को सूचना मिली कि पेपर लीक गैंग का मास्टर माइंड डॉक्टर शरद अपने गैंग के सदस्यों के साथ लखनऊ स्थित अपने फ्लैट के आस-पास मीटिंग करने वाला है। सूचना पर पहुची टीम ने चारो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में डॉक्टर शरद ने बताया कि पर्व में वीडीओ परीक्षा 2019 मामले में जुलाई 2022 में वारणसी से जेल जा चुका है। जीडी मेमोरियल पब्लिक स्कूल के प्रबंधक शौरभ शुक्ला के साथ मिल कर RO/ARO परीक्षा 2023 का पेपर केंद्र से आउट कराने की योजना बनाई। सौरभ शुक्ला ने कमलेश कुमार पाल मैनेजर SP ब्लू स्टार पब्लिक स्कूल झूसी प्रयागराज को इस योजना में शामिल किया। कमलेश कुमार पाल उर्फ के के ने इसके लिए डॉक्टर शरद और सौरभ से लखनऊ में कई बार मुलाकात किया। के के ने बताया कि बिशप जॉनसन गर्ल्स स्कूल एंड कालेज का परीक्षा कार्य देखने वाले अर्पित विनीत यशवंत उसकी सेटिंग है। जो पेपर परीक्षा केंद्र पर पहुचाने के बाद पेपर आउट कर व्हाट्सएप पर भेज देगा। अर्पित विनीत यशवंत ने केके से 5 लाख रुपए में पेपर आउट कर व्हाट्सएप पर भेजने के लिए तय किया था। 1 लाख रुपए एडवान्स लिया था। बाक़ी का पैसा काम होने के बाद देने की बात हुई थी। योजना के अनुसार 11 फरवरी 2024 को सुबह साढ़े 6 बजे केके स्कूल के बाहर पहुच गया था। और सेक्टर मजिस्ट्रेट के जाने के बाद अर्पित ने केके को फोन कर स्कूल के अंदर बुला लिया। पेपर के कुल 4 बंडल थे। जिसमें से 2 गर्ड 1 अर्पित और 1 केके स्ट्रांग रूम में ले गए। लेकिन केके बगल में स्थित मेडिकल रूम में लेकर चला गया। रूम में रखा कटर से उसने बंडल खोलकर चारो सीरीज़ के पैकेट खोलकर मोबाइल से फोटो खींच लिया। और टेप से पैकेट और बंडल को बंद कर दिया। फोटो को उसने सौरभ को भेज दिया। और वह से चला गया। सौएभ ने पेपर को डॉक्टर शरद और अरुण सिह को भेजा। शरद ने राजीव नयन को पेपर भेज कर बताया कि जो पेपर आपने भेजा था वही पेपर सेंटर पर आया है।

गिरफ्तार आरोपियों के पास से 1 प्रश्न पत्र RO/ARO 2023, दो लाख दो हज़ार चार सौ पचास रुपए, 9 मोबाइल फोन, दो आधार कार्ड और दो कार बरामद हुआ है। एसटीएफ ने सभी आरोपियों को मंझनपुर थाने में दाख़िल किया। जहा से मंझनपुर पुलिस ने आरोपियों को न्यायलय में पेश किया। जहा से आरोपियों को जेल भेज दिया।

UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –

LOK SABHA ELECTION 2024: 7 चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव, UP में सभी चरणों में मतदान, 4 जून को आएंगे नतीजे

RAMNAVMI 2024: रामलला का हुआ सूर्याभिषेक.. भक्तों ने देखा भव्य और दिव्य नजारा.. रामनवमी पर अयोध्या में जुटी है भक्तों की भारी भीड़

By Irfan Haider Mukteda

Mr. Irfan Haider Mukteda is a Television and Digital Journalist at Kaushambi District of Uttar Pradesh. He worked with many reputed media houses. Presently he is attached with the Prayagraj Zone Bureau of UTTAR PRADESH HIGHLIGHTS, His position is Freelance Resident Editor at Kaushambi District. E-Mail - mukteda123@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *