AGRA-MATHURA ZONE BUREAU: हाथरस के तीन तलाक का मामला सामने आया है। दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर शौहर ने अपनी पत्नी के साथ पहले जमकर मारपीट की। इसके बाद उसने तीन तलाक बोल दिया. तीन तलाक बोलने के बाद शौहर ने पत्नी को सुनसान सड़क पर अकेला छोड़कर भाग निकला। पति की पिटाई से घायल महिला अपने मायके पहुंची और परिवार वालों को आपबीती बताई. पीड़ित महिला अपने साथ हुई ज्यादती को लेकर हाथरस महिला थाने पहुंची. उसने पति और ससुरालियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने पहुंची।
पीड़िता की शिकायत के अनुसार, सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नवीपुर खुर्द की रहने वाली नेहा का निकाह करीब 2 साल पहले अलीगढ़ के रहने वाले शाहरुख के साथ हुआ था। शिकायत में बताया कि महिला के पिता ने निकाह में 10 लाख रुपए खर्च किए थे। इसके अलावा दहेज का सामान भी दिया था, लेकिन बेटी के ससुराल वाले इस दहेज से खुश नहीं थे। ससुराल वाले और दहेज की मांग कर रहे थे. इसको लेकर पीड़ित महिला के साथ ससुराल के लोग मारपीट करते थे।
सास-ससुर ने रस्सी से बांधकर पीटा
साथ ही रिपोर्ट में बताया गया कि पति ने गुरुवार की रात पत्नी के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया। तीन तलाक बोलकर सड़क पर अकेला छोड़कर चला गया। पीड़ित महिला ने थाने में तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि दहेज की मांग का पूरी न होने से नाराज पति और सास-ससुर ने उसे रस्सी से बांधकर पीटना शुरू कर दिया था।
बढ़ती गई दहेज लोभियों की डिमांड
उसने अपने शौहर को यह बातें बताई, लेकिन वो भी अपने घर वालों के साथ ही रहा। इसके चलते उसने अपनी इज्जत की खातिर ससुरालवालों को 50 हजार रुपये दे दिए। दहेज लोभी ससुरालियों की मांग और बढ़ती ही गई। जब इसका विरोध किया तो पति उसके साथ मारपीट करके हाथरस में सड़क पर ही तीन तलाक बोलकर छोड़ दिया। उसके बाद उसने पति और ससुरालियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि लिखित शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
- MAHAKUMBH 2025: महाकुंभ में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा को आसान बनाने के लिए रेलवे तैयार, नए साल के पहले हफ्ते से चलेंगी 4 जोड़ी कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनें
- UP TOP NEWS: कांग्रेस के नेताओं-कार्यकर्ताओं ने की विधानसभा के घेराव की कोशिश… एक कार्यकर्ता की हुई मौत… अजय राय हुए बेहोश, कई कांग्रेसी गिरफ्तार
- UP ASSEMBLY WINTER SESSION: योगी सरकार ने पेश किया 17865 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट, महाकुंभ सहित इन योजनाओं पर रहा फोकस
- UP ASSEMBLY WINTER SESSION: कल से उत्तर प्रदेश विधानमंडल का शीतकालीन सत्र.. संभल और बहराइच हिंसा के मसले पर हंगामा होने के आसार.. महाकुंभ पर केंद्रित हो सकता है अनुपूरक बजट
- MAHAKUMBH 2025: PM मोदी ने अमृत काल के सिद्धि योग में कुंभ कलश किया पूजन.. 5500 करोड़ रुपये की 167 परियोजनाओं की दी सौगात.. पहले की सरकारों पर साधा निशाना