AGRA-MATHURA ZONE BUREAU: हाथरस में पुलिस ने 25000 के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। वह गैंगस्टर के एक मुकदमे में फरार चल रहा था और पुलिस को उसकी तलाश थी। पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था।
कोतवाली हाथरस गेट पुलिस को यह सूचना मिली कि गैंगस्टर के मुकदमे में वांछित चल रहा 25 हजार रुपए का इनामी बदमाश सोनू उर्फ गौरव पुत्र प्रेमचंद निवासी शक्ति नगर, गूलर रोड थाना बन्ना देवी जिला अलीगढ़ इस समय हाथरस में दयानतपुर नहर के पास मौजूद है।हाथरस में पुलिस ने 25000 के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। वह गैंगस्टर के एक मुकदमे में फरार चल रहा था और पुलिस को उसकी तलाश थी। पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था।
कोतवाली हाथरस गेट पुलिस को यह सूचना मिली कि गैंगस्टर के मुकदमे में वांछित चल रहा 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश सोनू उर्फ गौरव पुत्र प्रेमचंद निवासी शक्ति नगर, गूलर रोड थाना बन्ना देवी जिला अलीगढ़ इस समय हाथरस में दयानतपुर नहर के पास मौजूद है।इस पर हाथरस गेट कोतवाली निरीक्षक सत्येंद्र सिंह राघव ने पुलिस फोर्स के साथ घेराबंदी कर उसे दबोच लिया।
गिरफ्तारी के सिलसिले में अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि उसके फैंसी एक तमंचा और दो कारतूस भी मिले हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त सोनू उर्फ गौरव एक शातिर अपराधी है। उसके खिलाफ हाथरस के थाना हाथरस जंक्शन व थाना हाथरस गेट में चोरी व लूट के मुकदमे दर्ज हैं। अलीगढ़ के थाना अकराबाद में चोरी का मुकदमा दर्ज है। सोनू पूर्व में जनपद अलीगढ़ और हाथरस से गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।इधर, 15 वर्षीय एक किशोरी का अपहरण कर ले जाने के मामले में हसायन पुलिस ने महेश पुत्र गीतम निवासी छीतीपुर थाना हसायन को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से बाइक भी बरामद की है। आरोपी को पुलिस ने एटा से गिरफ्तार किया है। किशोरी को भी बरामद कर लिया है। यह युवक इस किशोरी को बहला फुसलाकर कर ले गया था।
ASP ने दी जानकारी
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –