NATIONAL CAPITAL ZONE BUREAU: मोटिवेशनल स्पीकर और एजुकेटर अवध ओझा की आज से आम आदमी पार्टी में अवध ओझा की एंट्री हो गई है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी मुख्यालय में अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया की मौजूदगी में अवध ओझा ने सदस्यता ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की शिक्षा को लेकर नीति से प्रभावित हुए हैं और इसलिए उन्होंने आज पार्टी की सदस्यता ली है। चर्चा है कि अवध ओझा दिल्ली विधानसभा चुनाव चुनाव लड़ सकते हैं।
बता दें कि देश में काफी पसंद किए जाने वाले शिक्षक अवध ओझा यूट्यूब पर अपने वीडियोज के लिए खूब प्रसिद्धि हासिल की है। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के रहने वाले अवध ओझा प्रयागराज स्थित यथार्थ कोचिंग से भी जुड़े हुए हैं। अवध ओझा को लेकर पहले ये भी अटकलें लगाई गई थीं कि वह लोकसभा का चुनाव लड़ सकते हैं। प्रयागराज से लोकसभा के टिकट के लिए भाजपा के संपर्क में थे। लेकिन उस समय उन्हें टिकट नहीं मिल पाया था।
वहीं, अब आगामी चुनाव में अवध ओझा का आम आदमी पार्टी से टिकट फाइनल माना जा रहा है। दिल्ली के कई मौजूदा विधायकों के टिकट कटने और नए चेहरों को मौका देने की चर्चा के चलते भी उनका चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है। सोशल मीडिया और युवाओं के बीच अवध ओझा की अच्छी लोकप्रियता है। ऐसे में आम आदमी पार्टी को उम्मीद है कि इससे पार्टी को फायदा मिलेगा।
UP HIGHLIGHTS में प्रकाशित ये ख़बरें भी पढ़िए-